Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है और अब दूसरे दिन भी फिल्म का जादू चलता दिख रहा है. कॉमेडी के साथ इमोशन्स का बेहतरीन मिक्सचर इस फिल्म को रिव्यूवर्स ने अच्छे रिव्यू दिए.

अब फिल्म को दर्शकों का प्यार भी मिलना शुरू हो गया है. फिल्म ने जहां पहले दिन एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अपना ही ओपनिंड डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही, कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाए. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब वहीं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई शाम 10:25 बजे तक 21 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये अभी तक 31.70 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

'सितारे जमीन पर' के नाम इतने सारे रिकॉर्ड

'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 17 फिल्मों को पछाड़ा. इनमें इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हसबैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, फतेह, लवयापा, चिड़िया, देवा, फुले, द भूतनी, केसरी वीर, कंपकंपी, भूल चूक माफ, केसरी चैप्टर 2, जाट शामिल हैं.

अब वहीं दूसरे दिन फिल्म ने इनमें से कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर चुकी है. इन 12 फिल्मों की लिस्ट नीचे है.

  1. लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
  2. इमरजेंसी- 18.35 करोड़ रुपये
  3. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
  4. क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
  5. बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
  6. मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
  7. फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
  8. चिड़िया- 8 लाख रुपये
  9. द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
  10. केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
  11. कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
  12. फुले- 6.85 करोड़ रुपये

इसके अलावा, फिल्म ने खुद के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. यानी फिल्म अभी तक 30 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

'सितारे जमीन पर' के बारे में

आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की कहानी को सेंटर में रखा गया है और समाज को मैसेज देने की कोशिश इंट्रेस्टिंग वे में की गई है. एबीपी न्यूज ने आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की इस फिल्म को अपने रिव्यू में कैसा बताया है, ये जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.