Mrunal Thakur Struggle: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म सीता रमम को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी. साथ ही इस दौरान बात करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि स्ट्रगल के दिनों में कई बार उन्हें आत्महत्या का ख्याल भी आता था. इंटरव्यू में बात करते हुए मृणाल ने बताया था कि उनके ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां थी, ऐसे में उन्हें लगता था कि अगर वो कुछ अच्छा नहीं कर पाईं, तो उनके लिए किसी मुकाम पर पहुंचना मुश्किल होगा. मृणाल ने बताया था कि तब उन्हें ऐसा लगता था कि 23-24 की उम्र में ही उनकी शादी हो जाएगी और उसके बाद बच्चे भी हो जाएंगे. इन सबके बाद तो करियर पूरी तरह से ही खत्म हो जाएगा. मृणाल (Mrunal) ने कहा कि ये चीजे ऐसी थीं, जो वो कभी भी नहीं चाहा करती थीं.


मृणाल जब ऑडिशन देती थीं, तो वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती थीं


एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी ऑडिशन देती थीं, उस दौरान. इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो उन्हें ऐसा लगता था कि उनके अंदर कुछ भी खास नहीं है और वो किसी लायक भी नहीं हैं. मृणाल जब ऑडिशन देती थीं, तो वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती थीं. मृणाल (Mrunal) ने खुद बताया कि इस दौरान वो ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी रहती थीं और उनके मन में यही विचार आता था कि ट्रेन से कूदकर जान दे दूं. मृणाल ने कहा कि कई बार उन्हें ऐसे ख्याल आया करते थे. शुरू से ही मृणाल को टीवी पर आने का बेहद ही शौक था और वो चाहती थीं कि क्राइम जर्नलिज्म करने के बाद टीवी पर दिखें. मृणाल ने बताया कि उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वो डेटिस्ट बनें.


ये भी पढ़ें:- Brahmastra: मार्कंड सोनी ने बताया Ranbir Kapoor के साथ काम करने का अनुभव, कही ये बड़ी बात


मृणाल ने कहा- जर्नलिज्म नहीं है आसान


मृणाल (Mrunal Thakur Interview) ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि क्राइम जर्नलिज्म के लिए उन्होंने अपने पैरेंट्स को बहुत ही मुश्किलों से मनाया था. मृणाल ने आगे बताया था कि बिल्कुल भी आसान नहीं होता जर्नलिज्म. लोगों को ऐसा लगता है कि बहुत ही आसान है ये, बाहर से तो बहुत अच्छा लगता है ये. इस फील्ड में लेकिन कड़ी मेहनत वाले ही टिक पाते हैं. मृणाल ने बताया कि वो बिल्कुल भी क्रिएटिव नहीं है और ना उन्हें स्क्रीप्ट लिखना बिल्कुल भी नहीं आता है और ना तो उन्हें पढ़ना ही पसंद था. कहीं ना कहीं यही वजह थी कि मृणाल खुद पर डाउट भी करने लगी थीं. उस दौरान वो मुंबई में अकेली रहा करती थीं और उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी.


ये भी पढ़ें:- Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर दोबारा किया गया शिफ्ट, फिर आया बुखार