When KJo Become Matchmaker: करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण का लेटेस्ट सीजन जब से शुरू हुआ है, तभी से इसका हर एपिसोड सुर्खियों में रहा है. शो के दौरान होस्ट करण अपने सेलिब्रेटी गेस्ट से कई बातें उगलवाने की कोशिश करते हैं. वहीं इस बार खुद करण जौहर ने ही टाइगर श्रॉफ से जुड़ा एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है.

दरअसल, कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ मेहमान बनकर पहुंचे. करण जौहर ने अपने मेहमानों की खिंचाई करने के साथ-साथ खुद भी एक मजेदार खुलासा किया. शो के दौरान जब टाइगर श्रॉफ बताते हैं कि वह सिंगल हैं, तभी करण अपने 50वें बर्थडे बैश को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने शनाया कपूर संग टाइगर की मैचमेकिंग कराने की एक छोटी सी कोशिश की थी.

पार्टी में पहुंचने वाले पहले गेस्ट थे टाइगरकरण जौहर बताते हैं कि उनकी बर्थडे पार्टी में टाइगर (Tiger Shroff) बिल्कुल 9 बजे लोकेशन पर पहुंच गए थे. वहीं वह महज आधे घंटे में ही निकल गए. करण चाहते थे कि वह कुछ देर और रुके. तभी शनाया कपूर पार्टी में पहुंची थीं. करण के मुताबिक, 'मैं अपनी पार्टी में मैचमेकिंग कराना चाहते था. मैंने शनाया से कहा जाकर टाइगर से बात करो'.

शनाया की बातों से बोर होगए थे टाइगर?करण बताते हैं कि टाइगर और शनाया (Shanaya Kapoor) एक बार स्टूल के पास खड़े एक दूसरे के साथ काफी सहजता से बातचीत करते दिखे थे, लेकिन 10 मिनट बाद ही एक्ट्रेस ने उनसे आकर कहा की 'शायद टाइगर उनसे बोर हो गए हैं'. 

वैसे शनाया कपूर को उस वक्त जो भी लगा हो, लेकिन शो के दौरान टाइगर ने इन बातों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं था. उन्होंने शनाया को स्वभाव से काफी अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि, शनाया एक शांत और सुलझी हुई अदाकारा हैं.

यह भी पढ़ें- KBC14: अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खबर, कोविड को मात देकर फिर काम पर लौटे

Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के बाद Aamir Khan ने एक बार फिर मांगी माफी, बोले- 'मन, वचन, काया से क्षमा ...