Mrunal Thakur New Apartments: सीता रामम फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने पापा के साथ मिलकर दो नए फ्लैट्स खरीदें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ये दोनों फ्लैट्स कंगना रनौत की फैमिली से मृणाल ने खरीदें. फ्लैट्स की कीमत तकरीबन 10 करोड़ बताई जा रही है और ये फ्लैट्स मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित हैं. 


कंगना के भाई-पापा से मृणाल ने खरीदे फ्लैट्स


बता दें कि मृणाल ने एक फ्लैट कंगना के भाई अक्षत दीप रनौत से खरीदा है. वहीं दूसरा फ्लैट कंगना के पिता अमर दीप रनौत से खरीदा है. मृणाल इन दिनों उसी हाउसिंग कॉम्पैक्स में रहती हैं.


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, जोड़ी अपार्टमेंट 25 जनवरी 2024 को रजिस्टर हुए थे. पहले अपार्टमेंट का एरिया 94.46 स्क्वायर मीटर है, इस पर 30 लाख स्टाम्प ड्यूटी दी गई है. वहीं दूसरे अपार्टमेंट का एरिया 92.66 स्क्वायर मीटर है, इसके लिए भी 30 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी दी गई है. फ्लैट्स खरीदने को लेकर एक्टर की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. 






टीवी से शुरू की जर्नी


मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हिंदी और तेलुगू फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने टीवी से अपनी करियर जर्नी शुरू की थी. वो शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां और कुमकुम भाग्य में दिखी थीं. कुमकुम भाग्य में वो लीड एक्ट्रेस की बहन के रोल में थी. उन्होंने लव सोनिया के साथ हिंदी फिल्मों में एंट्री की थी.  उन्होंने सुपर 30, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान, धमाका, जर्सी जैसी फिल्में की. 


सीता रामम से बटोरी सुर्खियां


मृणाल को तेलुगू फिल्म सीता रामम में भी देखा गया. इस फिल्म ने उन्हें रोमांस क्वीन का टैग दिया. पिछली बार उन्हें फिल्म हाय नन्ना में देखा गया था. इस फिल्म में वो नानी के अपोजिट रोल में थीं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. 


 


ये भी पढ़ें- Anushka-Virat Inside Home Pics: फ्लोरल वॉल्स और क्लासिक फर्नीचर से अनुष्का शर्मा ने सजाया है अपने सपनों का महल, देखें एक्ट्रेस के घर की इनसाइड तस्वीरें