Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Video: आलिया-रणबीर की शादी से पहले आज सुबह से ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इनकी मेहंदी और हल्दी की रस्में दोनों साथ ही बुधवार को कर दी गई थीं. लेकिन अब रिद्धिमा कपूर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर की हल्दी की रस्म आज सुबह की गई है. 


रिद्धिमा कपूर आज सुबह मम्मी नीतू कपूर के साथ रणबीर के घर वास्तु पहुंची थीं. दोनों कुछ देर रुकने के बाद वहां से रवाना हुए और इस दौरान की कुछ तस्वीरों में रिद्धिमा के कपड़ों पर हल्दी लगी नजर आई. रिद्धिमा ऑफ फाइट रंग का सूट पहनकर गईं थी और वहीं नीतू कपूर ने पीले रंग का सूट पहना था. घर से बाहर निकलते समय रिद्धिमा कपूर के हाथ की बाजू पर हल्दी लग नजर आई. 






बारात लेकर जाएंगे रणबीर


रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की बारात मुंबई के चेंबूर स्थित कृष्णा राज बंगले (दिवंगत राज कपूर की पत्नी के नाम पर) से चलेगा और टोनी पाली हिल इलाके में स्थित रणबीर के बन रहे घर 'वास्तु' में शिफ्ट हो जाएगा. दोनों बंगले एक-दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर हैं. यहां से बारात दुल्हन के घर के लिए रवाना होगी.


रणबीर 2016 में चेंबूर में कपूर परिवार के पैतृक घर से वास्तु में चले गए थे. वास्तु के अंदरूनी हिस्से, संयोग से गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए हैं. दोनों स्थानों के बीच के हिस्से को पेड़ों से लटकी हुई बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. बारात की एक इमारत से दूसरी इमारत में सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 14 अप्रैल को पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी को तैनात किया जाएगा.