पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. सोमवार सुबह पंजाब से दिल्ली आने वाले हाईवे पर बादशाह इस सड़क दुर्घटना का शिकार हो हुए. हालांकि गनीमत ये रही कि इस सड़क हादसे में बादशाह को ज्यादा चोट नहीं लगी. वहीं, इस एक्सीडेंट में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.


रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह के साथ ये सड़क हादसा धुंध के कारण हुआ. सोमवार सुबह बादशाह सरहिंद से दिल्ली की ओर जाने वाले नैशनल हाइवे से सफर कर रहे थे. इसी दौरान घनी धुंध के कारण उनकी कार पुल के पास पड़ी स्लैब्स पर चढ़ गई. जहां बादशाह की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वहीं पास में एक पुल का कंस्ट्रक्शन चल रहा था. इस हादसे को लेकर फिलहाल बादशाह की ओर से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि रिपोर्ट्स की ओर से लगातार ये दावा किया जा रहा है कि हादसे में बादशाह को खास चोट नहीं पहुंची है.


आपको यहां बता दें कि इससे पहले कई बड़े पंजाबी कलाकार सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं. इससे पहले पंजाब के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर जसपाल भट्टी साल 2012 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उनकी मौत हो गई थी. वहीं, पंजाब के लीजेंट सिंगर गुरदास मान भी भयानक सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं. इस हादस में गुरदास मान तो बच गए थे लेकिन उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी.





हालांकि बादशाह इस हादसे में बाल-बाल बच गए और ठीक हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो बादशाह सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं. वो पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आए थे.