Papon Hospitalised: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सिंगर अंगराज पापोन महंत (Angarag Papon Mahanta) हेल्थ संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पड़ा. पापोन ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है. हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर सुनकर उनके फैंस भी परेशान हैं. हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में पापोन के 13 साल के बेटे उनका ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है.


पापोन ने बेटे के लिए लिखा इमोशनल नोट


पापोन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में 13 साल के बेटे पुहोर भी उनके बेड के बगल में चैयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पापोन ने कैप्शन में लिखा, 'लाइफ में हम सभी छोटी-छोटी लड़ाई अकेले लड़ते हैं. मैं इस तरह की घटनाओं को पोस्ट करना पर्सनली पसंद नहीं करता हूं, लेकिन पिछली रात कुछ अलग थी.'






ये एक इमोशनल मोमेंट है


'ये पहली बार था कि मेरा बेटा, जो 13 साल का है, वह बतौर नाइट अटेंडेंट हॉस्पिटल में रात को रुका. ये एक इमोशनल मोमेंट है और मैं इसे आप अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करना चाहता था.' 


बेहतर महसूस कर रहा हूं


पापोन ने आगे लिखा, 'मुझे याद है जब मैं ये सब अपने पैरेंट्स के लिए किया करता था. काश वे यहां होते और पुहोर को ऐसा करता हुए देख पाते. मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. अब मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं.' हालांकि, अपने इस पोस्ट में पापोन ने नहीं बताया कि वह किस बीमारी की वजह से अस्पताल में एडमिट हुए हैं.


इन गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं पापोन


बताते चलें कि पापोन ने साल 2011 में फिल्म दम मारो दम के लिए जिये क्यों गाना गाया था, जो सुपरहिट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पापोन ने सलमान खान की फिल्म सुलतान के गाने बुलेया को आवाज दी है. इसके अलावा वह संजू फिल्म के लिए बाबा बोलता है गाना भी गा चुके हैं. खास बात ये है कि पापोन हिंदी के अलावा असमी, बंगाली, तमिल और मराठी भाषाओं में भी गाने गा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha और Priyanka Chopra का क्या होगा रिश्ता, जानें यहां