Kumar Sanu Daughter Bollywood Debute: सुपरहिट सिंगर कुमार शानू हिंदी सिनेमा के सबसे सफल बैकग्राउंड सिंगर्स में से एक हैं. शानू के नाम कई ब्लॉकबस्टर गाने दर्ज हैं. आज भी उनकी आवाज फैंस को बेहद पसंद आती है. कुमार शानू फिलहाल उतने एक्विव नहीं हैं, ऐसे में उनकी बेटी सानू भट्टाचार्य (Sanu Bhattacharya) जल्दी ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. 

'चल जिंदगी (Chal Zindagi)' में नजर आएंगी शैननकुमार शानू की बेटी (Kumar Sanu Daughter Shannon) सानू भट्टाचार्य को सोशल मीडिया पर उनके निकनेम शैनन (Shannon K Singer) के नाम से भी जाना जाता है. शैनन एक फेमस भारतीय-अमेरिकी सिंगर हैं लेकिन अब वो एक्टिंग के फील्ड में भी काम करना चाहती हैं. खबर है कि शैनन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. शैनन संजय मिश्रा और मीता वशिष्ठ की अपकमिंग फिल्म 'चल जिंदगी (Chal Zindagi)' के साथ फिल्मों में कदम रखेंगी. 

पूरी हो चुकी है फिल्म की शूटिंगईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शैनन ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह चल जिंदगी नाम की फिल्म लेकर आ रही हैं. यह एक जर्नी बेस्ड फिल्म है जिसमें  एक्ट्रेस एक बाइक राइडर का किरदार निभा रही हैं जो लद्दाख में गाड़िया दौड़ाती है. शैनन ने बताया कि, 'चल जिंदगी' में जिंदगी का सफर दिखाया गया है. फिल्म जिंदगी से प्यार करने का मैसेज देगी.  फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ऐसे शुरू किया सिंगिंग करियरशैनन ने इससे पहले पॉप सिंगल 'ए लॉन्ग टाइम' के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसे गायक जेसन पॉल डगलस बॉयड ने लिखा और बनाया था.

गोद ली हुई बेटी हैं शैननशैनन के (Shannon K) कुमार शानू की दूसरी पत्नी सलोनी भट्टाचार्य की गोद ली हुई बेटी हैं. उन्होंने रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी' में इस बात का खुलासा किया था. साल 2001 में शैनन को गोद लिया गया था. एक इंटरव्यू में शैनन ने अपने पिता कुमार शानू के साथ अच्छी बॉन्डिंग होने की बात कही थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, पिता ने उन्हें कभी भी हिंदी में गाने को मजबूर नहीं किया है, वह उनके अमेरिकन म्यूजिक करियर को लेकर काफी सपोर्टिंव रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Pics: दिल को छू जाएगी आलिया भट्ट की नो मेकअप लुक सेल्फी, यकीन नहीं तो देखें ये तस्वीरk