Raveena-Akshay Love Story: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्मों में अभी बहुत ज्यादा एक्टिव भले ही न हों, लेकिन अपनी अदायगी से वे आज भी लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लेती हैं. रवीना बीच-बीच में वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आती हैं. रवीना की खूबसूरती के जलवे आज भी बरकरार हैं. रवीना आज अनिल थडानी के साथ एक शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वे एक बॉलीवुड अभिनेता के प्यार में थीं. रवीना इस एक्टर से इतना प्यार करती थीं कि जब वे उनसे अलग हुई तो बर्दाश्त नहीं का पाईं, कहा जाता है कि उन्हें बड़ा झटका लगा था.

  


अक्षय कुमार से थे रवीना के रिश्ते
90 के दौर में अक्षय और रवीना के लव अफेयर के खूब चर्चे हुए. दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट भी किया, लेकिन इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई. बता दें, 1994 की फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग के दौरान अक्षय और रवीना का प्यार परवान चढ़ा था. यह फिल्म सुपरहिट हुई और दर्शकों ने इनकी जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया. इसके बाद दोनों हर जगह हाथों में हाथ डाले साथ नजर आने लगे. दोनों की शादी को लेकर भी खूब अफवाहें आई. आखिरकार दोनों का कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया और रवीना ने इसके पीछे की वजह भी बताई. 


यह एक्ट्रेस बनी ब्रेकअप का कारण
साल 1999 में एक्ट्रेस ने स्टारडस्ट को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अक्षय ने फिल्म का आखिरी शूट खत्म होते ही उनसे शादी करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नही. बाद में यह खबरें भी आई कि अक्षय रवीना के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे है. इस खबर ने रवीना को तोड़ दिया था. ऐसे में उन्होंने अक्षय से रिश्ता खत्म करना ही बेहतर समझा. इसके बाद 22 फरवरी 2004 में रवीना ने अनिल थडानी से शादी रचाई. शादी से पहले ही रवीना दो बेटियों को गोद ले चुकी थीं. उनकी गोद ली हुई बेटियों के नाम पूजा और छाया है. वहीं अनिल से उनके राशा और रणबीर नाम के दो बच्चे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'