Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की सिकंदर को लेकर जितनी पॉजिटिव बातें रिलीज से पहले हुईं उससे ज्यादा आलोचनाएं फिल्म की रिलीज के बाद होने लगीं. फिल्म को रिव्यूवर्स से प्यार नहीं मिला और न ही जनता का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ.
हालांकि, फिल्म की ओपनिंग इतनी भी खराब नहीं थी. सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ और फिर ईद के मौके पर 29 करोड़ कमाए जिसे अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है, लेकिन किसी और दूसरे स्टार के लिए न कि सलमान खान के लिए. इसलिए भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से कमजोर माना गया.
सिकंदर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिकंदर ने वर्ल्डवाइड 197.4 करोड़ रुपये की कमाई 8 दिनों में कर ली है. नौवें दिन फिल्म की इंडिया में कमाई करीब 2 करोड़ के आसपास हुई है. यानी फिल्म 200 करोड़ कमा चुकी है. ये उतनी ही रकम है जितना फिल्म का बजट है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिल्म हिट हुई है या फ्लॉप? तो चलिए जानते हैं कि आंकड़े क्या कहते हैं.
सिकंदर ने डिजिटल राइट्स से कमाए कितने करोड़
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के ओटीटी राइट्स 85 करोड़ में खरीदे हैं. तो वहीं फिल्म के म्यूजिकल राइट्स 30 करोड़ रुपये और सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ में बिके. इस लिहाज से फिल्म ने टोटल 165 करोड़ रुपये सिर्फ राइट्स बेचकर कमा लिए.
सिकंदर की टोटल कमाई कितनी हो चुकी है?
सिकंदर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन और राइट्स बेचकर हुई कमाई को जोड़ दें तो 200 करोड़ रुपये और 165 करोड़ रुपये को मिलाकर ये करीब 365 करोड़ रुपये होता है. फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में है और कुछ न कुछ कमाती रहेगी यानी इसमें कई करोड़ रुपये और जुड़ने बाकी हैं. हालांकि, ये कलेक्शन कितना होगा ये तो फाइनल डेटा आने के बाद ही पता चलेगा.
तो क्यों फ्लॉप कहा जा रहा सिकंदर को?
अगर बजट और कमाई के बीच का अंतर देखें तो फिल्म बजट का 182.5 प्रतिशत रुपया निकाल चुकी है. यानी मेकर्स के लिए ये फिल्म घाटे का सौदा तो बिल्कुल भी नहीं रही. इसके बावजूद फिल्म को फ्लॉप्स में गिनने की वजह खुद भाईजान का स्टारडम है.
पहली बात फिल्म से उम्मीद थी कि ये बजट का कई गुना सिनेमाहॉल से निकाल लेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दूसरी वजह सलमान खान की 2019 में आई फिल्म भारत ने 42 करोड़ और 2023 की टाइगर 3 ने 44.5 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन सिकंदर इन फिल्मों के बराबर भी नहीं पहुंच पाई.
इसके अलावा, न ही सिकंदर 8 साल पहले आई टाइगर जिंदा है के 339.16 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ पाई. बता दें कि टाइगर सीरीज का दूसरा पार्ट सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. साफ है कि अगर कमाई के लिहाज से देखें तो मेकर्स का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हां, बस फायदा ज्यादा नहीं हो पाया है.
और पढ़ें: 'छावा' के पास सिर्फ 3 दिन का समय, उसके बाद ठप हो जाएगी कमाई!