Chhaava Box Office Collection Day 53: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए. फिल्म ने हाल में ही इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2 को पछाड़ते हुए सातवां स्थान अपने नाम कर लिया है.

सिनेमाहॉल में 50 दिनों का आंकड़ा करने वाली ये फिल्म 8वें वीकेंड में फिर से अपने कलेक्शन में इजाफा करती दिखी. फिल्म को आज 53 दिन हो चुके हैं और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि छावा ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने 7 हफ्तों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी और तेलुगु में मिलाकर 609.87 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 50वें दिन फिल्म की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक, 55 लाख रही. 51वें और 52वें दिन ये कमाई बढ़कर 95 लाख और 1.25 करोड़ रुपये हो गई.

फिल्म ने आज यानी 53वें दिन 10:45 बजे तक 35 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है और फिल्म की कुल कमाई 612.97 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

सिकंदर के सामने भी नहीं झुकी छावा

सलमान खान की फिल्म के आते ही ऐसा माना जा रहा था कि सिकंदर छावा को लंबा नुकसान पहुंचा सकती है और फिल्म बड़े पर्दे से हट जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उल्टा सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म अब भी थोड़ा-थोड़ा ही सही कमाई करती जा रही है.

छावा के पास सिर्फ 3 दिन का समय

सिनेमाहॉल में भले ही सिकंदर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन उसकी कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है. इसके अलावा, 3 दिन बाद यानी 10 अप्रैल को जाट आ रही है. सनी देओल की फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा जिससे हो सकता है कि छावा के शोज बहुत ज्यादा कम हो जाएं. ऐसे में छावा के पास कमाई के सिर्फ 3 दिन बचे हैं क्योंकि उसके बाद दर्शक जाट देखने के लिए उमड़ने लगेंगे.

छावा के बारे में

छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह ने अहम भूमिकाओं को निभाया है. डायना पेंटी और आशुतोष राणा भी फिल्म में दिखे हैं.

और पढ़ें: 'छावा' ने 35वें दिन की थी जितनी कमाई, 9वें दिन उतना भी नहीं कमा पा रही 'सिकंदर'!