Sikandar Run Time: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हर कोई इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज गया है जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. चलिए यहां फिल्म में सेंसर बोर्ड ने क्या बदलाव करने को कहा है और इसका रन टाइम कितना है
सिकंदर पर चली सेंसर बोर्ड की कैंचीबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर को एग्जामिन कमेटी से मामूली कट के बाद सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई. कथित तौर पर, निर्माताओं को फिल्म में 'गृह मंत्री' से 'होम' शब्द हटाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, निर्माताओं को एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग के सीन को भी ब्लर करने का भी निर्देश दिया गया है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि निर्माताओं को किसी भी सीन को कट का निर्देश नहीं दिया गया है. इसका मतलब यह है कि सभी एक्शन सीक्वेंस को बिना किसी बदलाव के बरकरार रखा गया है.
क्या है सिकंदर का रन टाइमबता दें कि एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म को केंद्रीय फिल्म बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेशन मिला है. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म का रन टाइम 150.08 मिनट है, यानी सलमान खान स्टारर यह फिल्म 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड लंबी है.
सिकंदर स्टार कास्ट और रिलीज डेट? एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी ने अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि सिकंदर 30 मार्च को ईद-उल-फितर के जश्न के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
सिकंदर के लिए सलमान ने किया 14 घंटे कामहाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार ने सिकंदर के सेट पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस का खुलासा किया था. खान ने यह बताने के लिए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया कि कैसे मुरुगादॉस ने उन्हें अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए लगातार इंस्पायर किया, खासकर एक्शन सीन्स के लिए. सलमान ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सिकंदर के लिए सुबह-सुबह शूटिंग की, जिसे उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के लिए हमेशा टाला है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने रिब्स इंजरी के बावजूद 14 घंटे काम किया.
ये भी पढ़ें:-'तुम हीरो जैसे नहीं दिखते', जब ये सुनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आता था गुस्सा, एक्टर अब बोले- 'मैं नहीं ऋतिक रोशन...'