PM Modi To Watch Chhaava: विक्की कौशल की हिस्टोरिकल-ड्रामा 'छावा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रिलीज के 40 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी ने भी पहले 'छावा' की तारीफ की थी और अब वे विक्की कौशल की इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने जा रहे हैं. 

संसद 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रही है. पीएम मोदी इस 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म देखेंगे. प्रधा‌नमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी इस स्क्रि‌निंग में मौजूद होंगे.

'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विक्की कौशलसंसद की तरफ से रखी जा रही 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में संभाजी का किरदार निभाकर वाहवाही लूट रहे विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने 21 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते 'छावा' की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था- 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है. और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है.' 

'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं और इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है. अपने 39वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इंचभर दूर रह गई है. 'छावा' ने अब तक भारत में 597.66 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 40वें दिन के कलेक्शन के साथ 'छावा' 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपए कमाए थे. 

ये भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन, विवादित कमेंट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया