Sikandar OTT Release: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान को एक्शन अवतार में देखा जाएगा. रश्मिका मंदाना फिल्म में फीमेल लीड रोल में हैं. सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने फिल्म में रश्मिका के लिए एक गाना भी गाया है.  फिल्म को लेकर बहुत बज है. ऐसे में फैंस ये भी जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सिकंदरबता दें कि सिकंदर थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर पर देख पाएंगे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर कब आएगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

बता दें कि सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, जतिन सर्ना, सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के A.R. मुर्गोदास ने डायरेक्ट किया है. वहीं साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के रनटाइम की बात करें तो ये 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है. 

रश्मिका मंदाना संग एज गैप पर बोले सलमान खान

सलमान खान जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग 30 साल के एज गैप पर भी बात की. सलमान ने कहा- 'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है. हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो आपको दिक्कत क्यों हो रही है. कल को इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो मम्मी की परमिशन लेकर उनके साथ भी काम करेंगे.'

बता दें कि सलमान खान ने फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की हैं. रिपोर्ट्स हैं सलमान खान 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इसी के साथ प्रॉफिट शेयर में भी उनका हिस्सा है. 

ये भी पढ़ें- 'ऑर्गनाइजर्स मेरे पैसे लेकर भाग गए, खाना-पानी तक नहीं दिया', Neha Kakkar ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट की पूरी सच्चाई