Sikandar Movie Release Highlights: ओपनिंग डे पर 'सिकंदर' ने फेरा उम्मीदों पर पानी, फिर भी तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Sikandar Movie Release Highlights: सलमान खान की सिकंदर आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. सिकंदर से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां जुड़े रहिए.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्कLast Updated: 30 Mar 2025 10:57 PM
बैकग्राउंड
Sikandar Movie Release Highlights: सलमान खान और इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ब 30 मार्च को बड़े पर्दे रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में बेसब्री...More
Sikandar Movie Release Highlights: सलमान खान और इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ब 30 मार्च को बड़े पर्दे रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में बेसब्री का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि एडवांस बुकिंग में ही डेढ़ लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं.सलमान खान साल 2023 में आखिरी बार बड़े पर्दे पर टाइगर 3 के साथ आए थे. यानी करीब 2 साल बाद उनकी थिएटर्स में मौजूदगी दर्ज होने जा रही है. ऐसे में अलग-अलग ट्रेड एनालिस्ट अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कई का मानना है कि फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है और कई का मानना ये भी है कि ये फिल्म ईद, गुड़ीपड़वा जैसे त्योहारों का फायदा उठाते हुए शुरुआती दिनों में ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर चल सकती है.क्या 'सिकंदर' तोड़ेगी 'टाइगर 3' और 'टाइगर जिंदा है' के रिकॉर्ड?सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म टाइगर 3 है जिसने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ए आर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 16,787 स्क्रीन पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर क्या इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?सिकंदर से ये भी उम्मीदें है कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के लाइफटाइम कलेक्शन 339.16 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी पीछे कर देगी. यानी इस बार सलमान खान का मुकाबला उनकी खुद की पुरानी फिल्मों से है.ओपनिंग डे पर सिकंदर तोड़ेगी छावा समेत सभी फिल्मों के रिकॉर्डइस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ छावा ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 31 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन किया था. सिकंदर की एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि ये विक्की कौशल की छावा को ओपनिंग डे कलेक्शन में पछाड़ सकती है. इसके अलावा, इस साल रिलीज हुई फिल्मों में स्काई फोर्स, देवा और द डिप्लोमैट को छोड़कर कोई भी बॉलीवुड फिल्म 30 करोड़ के ऊपर नहीं पहुंच पाई है. सिकंदर से उम्मीदें हैं कि ये न सिर्फ इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करेगी, बल्कि इसके अलावा लवयापा, मेरे हस्बैंड की बीवी, फतेह, बैडऐस रविकुमार, आजाद और इमरजेंसी को भी कुछ ही घंटों में पछाड़ देगी.सिकंदर की स्टार कास्ट और डायरेक्टरसिकंदर में सलमान खान के अलावा, अपने करियर में 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली रश्मिका मंदाना भी हैं. शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी फिल्म में अहम रोल में हैं. आमिर खान के साथ गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और फिल्म को करीब 200 करोड़ बजट में तैयार किया गया है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने पहले दिन लाइन से तोड़े इतने सारे रिकॉर्ड, कुछ फिल्मों से रह गई पीछे
सिकंदर ने पहले दिन रात 10:55 बजे तक आ चुके शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बॉलीवुड में जनवरी से लेकर मार्च तक आई लगभग सभी फिल्मों लवयापा, बैडऐस रविकुमार, आजाद, इमरजेंसी, फतेह जैसी सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है. लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में फिल्म जिन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है उनका नाम है छावा, स्काई फोर्स, देवा और द डिप्लोमैट.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने एक या दो नहीं इन 5 उम्मीदों पर फेरा पानी
सलमान खान की सिकंदर से जैसी उम्मीदें थीं, सैक्निल्क पर उपलब्ध अभी तक के डेटा के मुताबिक उनमें से एक भी नहीं पूरी कर पाई. फिल्म न तो साल की सबसे बड़ी ओपनर बन पाई और न ही बॉलीवुड की. यहां आप हमारी स्टोरी पर क्लिक करके जान सकते हैं कि वो कौन से मामले हैं जहां सिकंदर कमजोरी साबित हुई है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' बनी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली चौथी फिल्म
सिकंदर ने सैक्निल्क के मुताबिक, रात 10:50 बजे तक आज 26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इससे पहले साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों में गेम चेंजर (54 करोड़), छावा (33.10 करोड़), विदामुयार्ची (27 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़) और संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) थीं.
अब फिल्म ने इस लिस्ट में से आखिरी दो फिल्मों को पछाड़ते हुए लिस्ट में चौथी जगह अपने नाम कर ली है. अब फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म इस लिस्ट में फाइनली कौन सी जगह पर आती है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' के सामने इन 5 फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएगी फिल्म?
सिकंदर को लेकर जैसा बज था वो अब बॉक्स ऑफिस पर कन्वर्ट होते नहीं दिख रहा है. उम्मीद थी कि फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म टाइगर 3 को पीछे कर देगी, लेकिन अभी तक की कमाई देखकर ऐसा लग नहीं रहा है.
इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक जितनी भी इंडियन फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से टॉप 5 ओपनर्स पर नजर डालें तो इस लिस्ट में ये 5 फिल्में आती हैं.
गेम चेंजर- 54 करोड़
छावा-33.10 करोड़
विदामुयार्ची- 27 करोड़
डाकू महाराज- 25.35 करोड़
संक्रांतिकी वस्तुनम- 23 करोड़
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इनमें से किसी फिल्म का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. हालांकि, फाइनल डेटा आने में अभी समय है. हो सकता है अगले कुछ घंटों में सलमान की फिल्म की कमाई में इजाफा दिखे.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने 'एल2: एम्पुरान' को किया पीछे, ओपिनिंग डे की कमाई में निकली आगे
सलमान की सिकंदर ने शाम 7:10 बजे तक अपडेट हुए सैक्निल्क आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 21.96 करोड़ कमाते हुए मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के ओपनिंग डे कलेक्शन, 21 करोड़ को पीछे कर दिया है. अब फिल्म का अगला शिकार डाकू महाराज का ओपनिंग डे कलेक्शन हो सकता है, जिसने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
Sikandar Movie Release Live: 'एल2 एम्पुरान' का ओपनिंड डे रिकॉर्ड तोड़ने से इंच भर दूर 'सिकंदर'
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अब तक की कमाई देखकर भले ही ऐसा लग रहा हो कि फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक अभी तक कमाई नहीं की है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने 6:20 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 20 करोड़ कमा लिए हैं. 27 मार्च को रिलीज हुई मोहनलाल की एल2 एम्पुरान ने पहले दिन 21 करोड़ कमाए थे. ऐसे में सिकंदर अब इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने से कुछ मिनटों की दूरी पर है.
Sikandar Movie Release Live: दोपहर बाद भी नहीं दिख रहा 'सिकंदर' की कमाई में खास इजाफा
सलमान खान की सिकंदर को रिलीज हुए 10 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और सैक्निल्क पर अपडेट फिल्म की कमाई से जुड़े अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये काफी कम दिख रहा है. फिल्म ने अभी तक सिर्फ 15.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, अगले कुछ घंटों में तस्वीर बदल सकती है. और हो सकता है कि शाम और रात तक इसमें कुछ पॉजिटिव होता दिखे.
Sikandar Movie Release Live: ईद पर नहीं चला सिकंदर का जादू! अभी तक की कमाई के आंकड़े शॉकिंग
सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से सलमान खान ने ईद पर कमबैक किया है. हालांकि सुपरस्टार की फिल्म को ईद पर खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है. अभी दोपहर बजे तक फिल्म की कमाई के जो आंकड़े आए हैं वो शॉकिंग हैं. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड आंकड़ों के मुताबिक सिकंदर ने दोपहर तीन बजे तक 9. 76 करोड़ की ही कमाई की है. हालांकि फाइनल आंकड़े रात 10.30 बजे के बाद ही आएंगें.
Sikandar Movie Release Live: सलमान खान की एंट्री पर बजी सीटियां
सलमान खान की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ थिएटर्स की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक क्लिप में सलमान खान की एंट्री पर थिएटर में खूब सीटियां और तालियां बजती हुई नजर आ रही है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' के लिए सनी देओल ने सलमान को दी बेस्ट विशेज
सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. वहीं जाट एक्टर सनी देओल ने भी पोस्ट कर सलमान खान को उनकी फिल्म सिकंदर के लिए बेस्ट विशेज दी हैं. सनी ने सलमान खान की फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, " ऑल द वेरी बेस्ट फॉर सिकंदर रिलीज, चक दे फट्टे."
Sikandar Movie Release Live: लंदन में 'सिकंदर' के गाने पर थिएटर में झूमे फैंस
सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिकंदर का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. लंदन से एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोग थिएटर में सिकंदर के गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. फैन ने सलमान खान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की है.
Sikandar Movie Release Live: लंदन में 'सिकंदर' के गाने पर थिएटर में नाचे लोग
सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिकंदर का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. लंदन से एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोग थिएटर में सिकंदर के गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. फैन ने सलमान खान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की है.
Sikandar Movie Release Live: रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई 'सिकंदर'
सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही ये फिल्म एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. एक यूजर ने एक्स पर दावा किया है कि सलमान खान की फिल्म पायरेसी की शिकार हो गई है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' का फर्स्ट शो शुरू होने से पहले फैंस ने दिए टिकट संग पोज
सलमान खान की सिकंदर को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो शुरू होने से पहले फैंस ने सिकंदर की टिकट के साथ पोज दिए हैं.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' को ब्लॉकबस्टर बनाएगी रश्मिका मंदाना की मौजूदगी, आंकड़े हैं सबूत
सलमान खान की सिकंदर के कई पॉजिटिव पॉइंट हैं जिस वजह से फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के चांस बढ़ जाते हैं. जैसे सलमान खान का दशकों से चला आ रहा स्टारडम, एक्शन थ्रिलर बनाने में माहिर ए आर मुरुगदॉस और साउथ-नॉर्थ की जुगलबंदी. इसके अलावा, और एक खास बात है जो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
दरअसल फिल्म में रश्मिका मंदाना की मौजूदगी ही फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है. रश्मिका ने साल 2016 से फिल्मी करियर शुरू किया और तब से लेकर अब तक उन्होंने जितनी भी फिल्में कीं उनमें से आधी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. इसके अलावा बाकी बची फिल्मों में से 60 प्रतिशत फिल्में या तो हिट रहीं या फिर सुपरहिट. उनका सक्सेस रेट 80 प्रतिशत है. यानी उनके करियर में उन्होंने असफलता का मुंह बहुत कम बार देखा है.
रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर के आंकड़ों से जुड़ी पूरी तस्वीर आप नीचे दी गई स्टोरी पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसे पढ़ने के बाद आप भी उन्हें 'किस्मत की देवी' कहना शुरू कर देंगे.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' में हैं 'बाहुबली' वाले 'कटप्पा', कर चुके हैं 200 फिल्मों में काम
सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए फैंस जितने बेताब हैं उतने ही बेताब वो फिल्म के विलेन को देखने के लिए भी हो रहे हैं. साल 2015 और 2017 में आई बाहुबली सीरीज में कटप्पा का रोल निभाकर हिंदी दर्शकों के बीच भी फेमस हो चुके सत्यराज इस फिल्म में मिनिस्टर प्रधान का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमारी ये स्टोरी पढ़ सकते हैं.
Sikandar Movie Release Live: सलमान की 'सिकंदर' देख पापा सलीम खान ने दिया कैसा रिव्यू
सिकंदर रिलीज से पहले सलमान खान ने पापा सलीम खान से बात की और उनसे अपनी फिल्म के बारे में रिव्यू पूछा. इस बातचीत में ए आर मुरुगदॉस और आमिर खान भी शामिल थे. बता दें कि सलीम खान ने ये फिल्म देख ली है. और उन्होंने सलमान की फिल्म को लेकर कहा, 'उन्हें फिल्म पसंद आई और इसका बेस्ट पार्ट ये है कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगता है कि आगे क्या होगा?''
इसके अलावा, सलीम खान ने फिल्म की तारीफ में और क्या-क्या कहा है, उसके बारे में जानने के लिए आप हमारी ये स्टोरी पढ़ सकते हैं.
Sikandar Movie Release Live: एडवांस बुकिंग में बिक गईं 'सिकंदर' की लाखों टिकटें
अभी तक सिकंदर की एडवांस बुकिंग से जुड़ी जो रिपोर्ट सामने आई है. उसके मुताबिक, सलमान खान की फिल्म के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने शनिवार दोपहर तक पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस समेत कई नेशनल चेन्स में प्री-सेल में 1,20,000 एडवांस टिकटें बेच दी थीं. हालांकि, फिल्म की वॉक इन टिकट बुकिंग और ज्यादा हो सकती है और इसका फायदा फिल्म के कलेक्शन में दिखेगा.
Sikandar Movie Release Live: क्या 'सिकंदर' तोड़ पाएगी 'टाइगर 3' और 'टाइगर जिंदा है' के रिकॉर्ड?
सलमान खान की टाइगर 3 ने ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सलमान की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म ने पहले ही दिन 44.50 करोड़ रुपये कमाए थे, तो वहीं उनकी 2017 की टाइगर जिंदा है ने सबसे ज्यादा कमाई वाली सलमान की फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया था.
ऐसे में ईद के मौके पर रिलीज हो रही सिकंदर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये फिल्म उनकी ही पुरानी दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? इस बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारी स्टोरी यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Sikandar Movie Release Live: सलमान की 'सिकंदर' को मिले मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' से 3 गुना ज्यादा स्क्रीन
सलमान खान की सिकंदर थोड़ी ही देर में रिलीज होने वाली है. ए आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 16787 स्क्रीन में रिलीज किया जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो हाल में रिलीज हुई मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान को 4000 स्क्रीन में रिलीज किया गया है. यानी सिकंदर के पास मोहनलाल की फिल्म से 3 गुनी ज्यादा स्क्रीन्स हैं. जाहिर है इसका फायदा फिल्म को जरूर मिलेगा.