Sikandar First Review Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ फाइनली सिनेमाघरों मे आज रिलीज हो गई है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ देखी जा रही है. पहले दिन-पहले शो की भीड़ ने अपनी बात कह दी है और फैंस सिकंदर को ‘पैसा वसूल’, ‘सीटी बजाने लायक’ और ‘परफेक्ट सलमान खान फिल्म’ कह रहे हैं. एंड क्रेडिट रोल होने से पहले ही फर्स्ट-शो रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है.

सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू आउटसलमान खान की सिकंदर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म के फर्स्ट रिव्यू में फैंस सिकंदर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,“सलमान खान का कोई भी फैन लाइक किए बिना नहीं जाएगा. सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर.” एक अन्य ने ट्वीट किया, “सिकंदर रिव्यू. बड़े स्केल पर एंटरटेनमेंट और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी सलमान खान की एक्टिंग मास लेवल की है जो पहले कभी नहीं देखी गई. बीजीएम गाना भी जवान की तरह बहुत बड़ा है. पैसा वसूल फिल्म को पहले दिन पहले शो में ही देखें.”

 

एक और ने ट्वीट में लिखा , "यही वजह है कि मैं सलमान खान का सपोर्ट करता हूँ! उनकी घड़ी मौलानाओं और कट्टरपंथियों को परेशान कर रही है! मैं सिकंदर को वैसे ही देखूँगा जैसे मैंने सुल्तान और बजरंगी भाईजान देखी थी. मैं स्वीकार करता हूँ कि मैंने कोविड के बाद से उनकी कोई भी फ़िल्म नहीं देखी है. इसलिए मैं फिर से कहूँगा कि ज़ूम इन करें."

 

सिकंदर में सलमान संग है रश्मिका की जोड़ीएआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सलमान खान ने फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैंय सिकंदर 30 मार्च को रिलीज़ हुई है.  सिकंदर सलमान खान की ईद पर वापसी है. 

सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर अपनी एडवांस बुकिंग के दौर से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है! फिल्म ने पहले ही एक लाख से ज़्यादा टिकटें बेच दी हैं, जिससे स्क्रीन पर आने से पहले ही 8.81 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है. ज़्यादातर फैंस 2D फ़ॉर्मेट के लिए टिकट खरीद रहे हैं, जबकि बाकी लोग IMAX 2D का ऑप्शन चुन रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction: सलमान खान की 'सिकंदर' पहले दिन कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- क्या कहता है प्रीडिक्शन?