Chhaava Box Office Collection Day 44: विक्की कौशल, रश्मिका मंदना और अक्षय खन्ना की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटते हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन इसकी दहाड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने सातवें वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और इसकी कमाई में एक बार फिर तेजी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 44वें दिन यानी सातवें शनिवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘छावा’ ने 44वें दिन कितनी की कमाई? मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म 'छावा' बॉलीवुड की साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के साथ युद्ध लड़ा था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी ये फिल्म दर्शको को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई महाराष्ट्र मार सर्किट में हुई है और ये अभी भी जारी है. इन सबके बीच ‘छावा’ ने सातवें वीकेंड पर एक बार फिर तेजी दिखाते हुए शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो

  • ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ कमाए थे.
  • चौथे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 55.95 करोड़ रुपये रहा.
  • वहीं पांचवें हफ्ते में ‘छावा’ का कारोबार 33.35 करोड़ रहा.
  • छठे हफ्ते में फिल्म ने 16.3 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं 43वें दिन ‘छावा’ ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • अब फिल्म की रिलीज के 44वें दिन यानी 7वें शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 44वें दिन 2 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘छावा’ की 44 दिनों की कुल कमाई अब 592.30 करोड़ रुपये हो गई है.

'सिकंदर' के आगे 600 करोड़ छू पाएगी ‘छावा’? ‘छावा’ ने सातवें वीकेंड पर भी शानदार कमाई की है. फिल्म ने 44 दिनो में 592 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब इसे 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 8 करोड रुपये चाहिए. हालांकि ‘छावा’ के लिए ये मील का पत्थर पार करना मुश्किल होने वाला है क्योंकि अब 30 मार्च को यानी संडे को सिनेमाघरों में सलमान खान की छावा रिलीज हो गई है. सिकंदर के आने से ‘छावा’ की रफ्तार धीमी पड़ सकती है क्योंकि इसके शोज की संख्या भी कम हो जाएगी. अब देखन वाली बात होगी कि ‘छावा’ सिकंदर के आगे कैसा परफॉर्म कर पाती है.   

ये भी पढ़ें:-Sikandar एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने दी हैं 10 ब्लॉकबस्टर, 6 हिट और सिर्फ 4 फ्लॉप, 80% का है सक्सेस रेट