Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार है. साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट छावा रही है. विक्की कौशल की छावा अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमास मचा रही है. अब सिकंदर के आने से छावा पर भी असर देखने को मिलेगा. सिकंदर को मिक्स रिव्यू मिले हैं. फिल्म की कहानी लोगों को खास पसंद नहीं आई है जिसकी वजह से पहले दिन कलेक्शन कुछ खास नहीं हो पाया है मगर आज ईद के दिए सलमान की मूवी देखने उनके फैंस जरुर जाने वाले हैं.

रिपोर्ट्स की माने तो सिकंदर दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर अनुमान भी लगाए जा रहे हैं. फिल्म से डबल कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.

दूसरे दिन करेगी शानदार कलेक्शनइंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर के ओनर मनोज देसाई ने बताया है कि ईद के दिन पर शानदार एडवांस बुकिंग हुई है. फैंस ईद पर ये फिल्म मिस नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा- ईद के लिए बुकिंग अच्छी गति से हो रही है. मैंने कल के लिए चार और शो एड किए हैं. सिकंदर को रविवार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ईद के दिन तक हम 40 करोड़ का नंबर एक्सपेक्ट कर सकते हैं.

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने कहा- सलमान खान की सिकंदर के लिए ईद और बड़ी होने वाली है. सलमान के फैंस इसे मिस नहीं करेंगे. हम 40 करोड़ की उम्मीद कर  रहे हैं.

पहले दिन किया इतना कलेक्शन

सलमान खान की सिकंदर ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 30.6 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म फिर भी विक्की कौशल की छावा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.

सिकंदर की बात करें तो सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आईं हैं. रश्मिका मंदाना के किरदार की मौत जल्दी हो जाती है इससे उनके फैंस थोड़े से नाराज हैं. फिल्म क्रिटिक्स को ज्यादा पसंद नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी, भाई अरबाज खान ने एक बार किया था खुलासा