Salman Khan- Aishwarya Rai: सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय पर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक थे. 90 के दशक में दोनों ने अपनी लव स्टोरी से सभी की अटेंशन अपनी तरफ कर ली थी. फैंस को लगने लगा था कि ये दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे लेकिन अचानक ही इनके रिश्ते में कुछ ऐसा हो गया कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. अरबाज खान ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सलमान-ऐश्वर्या के शादी ना करने की पीछे की वजह बताई थी.

Continues below advertisement

ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती की वजह से फेमस थीं. वो एक सक्सेसफुल मॉडल थीं और जल्द ही बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी जगह बना ली थी. ऐश्वर्या और सलमान ने साथ में हम दिल दे चुके सनम में काम किया था और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी.

ऐश्वर्या के प्यार में दीवाने थे सलमानसलमान खान ऐश्वर्या राय के प्यार में दीवाने हो गए थे. वो उनके साथ सेटल होना चाहते थे मगर ऐश अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं और शादी के लिए तैयार नहीं थीं. इस वजह से दोनों का रिश्ता खराब होने लगा था क्योंकि सलमान अपने रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते थे.

Continues below advertisement

ये थी असली वजहबॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान ने बताया था कि ऐश्वर्या राय की हेसिटेशन सलमान के बिहेवियर पर दिखने लगी थी. वो बहुत ज्यादा शॉर्ट टैंपर्ड बन गए थे और उनका गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने एक फिल्म के सेट पर जाकर हंगामा भी किया था जहां पर ऐश्वर्या शूट कर रही थीं. जिसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था.

ऐश के पिता नहीं थे राजीरिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय के पिता सलमान खान के साथ उनके रिश्ते के सपोर्ट में नहीं थे. वो सलमान की कैसनोवा वाली इमेज से परेशान थे. ऐश्वर्या के पिता अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित थे और सलमान को उनके लिए सही साथी नहीं मानते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या सलमान की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही थी लेकिन वो उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. जिसकी वजह से सलमान गुस्सा हो घए थे और दोनों की हमेशा लड़ाई होती रहती थी. आखिर में जाकर उनका रिश्ता बहुत खराब प्वाइंट पर टूट गया था.

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection Day 4: 'सिकंदर' की रिलीज का 'एल2 एमपुरान' पर नहीं पड़ा असर. चौथे दिन 50 करोड़ के हुई पार, बना लिया ये रिकॉर्ड