Sidhu Moose Wala Jandi Vaar Song: दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)का अपकमिंग गाना जांदी वार (Jandi Vaar) मशहूर बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) के साथ आने वाला है. इस बात का एलान खुद सलीम की तरफ से कुछ दिन पहले किया गया था. लेकिन अब मनसा जिला न्यायलय ने सिद्धू मूसेवाला के जांदी वार गाने की रिलीज पर रोक लगा दी है. जिसकी जानकारी सलीम ने सोशल मीडिया पर दी है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता की तरफ से कोर्ट में उनके इस गाने को रिलीज न करने को लेकर याचिका दायर की गई थी.


नहीं रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का अगला गाना


गौरतलब है कि मंगलवार सिद्धू मूसेवाला की पिता की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. काफी देर चली इस सुनवाई के बाद कोर्ट की तरफ से ये आदेश आया कि सिद्धू मूसेवाला और सलीम मर्चेंट का अगला गाना जांदी वार रिलीज नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट ने सलीम मर्चेंट को ये आदेश दिया है कि इस गाने से संबंधित जितनी भी प्रचार-प्रसार सांग्रमी है, उसे तुरंत के तुरंत हटा दिया जाए. जिसके तहत सभी एड आदि शामिल हैं. मालूम हो कि मौजूदा समय में सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की मौत का इंसाफ पाने के लिए कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. 






2 सितंबर को रिलीज होना था जांदी वार 


दरअसल हिंदी सिनेमा के जाने माने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने बीते दिनों अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैडल पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी थी कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के साथ उनका गाना जांदी वार (Jandi Vaar) 2 सितंबर को रिलीज किया जाना है. अब सलीम ने इस गाने के न रिलीज होने की भी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना रिलीज होने के दो दिन बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था. बता दें कि 29 मई 2022 को सरेमाम गोलियों से भून कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें-


क्या Sara Ali Khan इस क्रिकेटर को कर रही हैं डेट? वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है चर्चा


Kunal Rawal की शादी से सामने आई Arjun Kapoor और Malaika Arora की ये क्यूट वीडियो, जमकर कर रहे मस्ती