Sidharth Malhotra On Work: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी पिछले कई दिनों से सुर्खियों मे हैं. बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. इसके बाद दिल्ली और फिर मुंबई में एक स्टार-स्टडेड रिसेप्शन की वजह से जोड़ी लाइमलाइट में बनी हुई थी. वहीं अब जब सिड-कियारा की शादी का सेलिब्रेशन खत्म हो गया है तो लगता है कि कपल काम पर लौट आया है. दरअसल न्यूली मैरिड एक्टर सिद्धार्थ को शादी के बाद पहली बार स्पॉट किया गया. पैपराजी ने सिड की जमकर तस्वीरें भी क्लिक की.


योद्धा’ की टीम के साथ नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ की टीम के साथ स्पॉट किए गए हैं. एक्टर हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान उन्होंने लाइट ब्लू कलर की डेनिम शर्ट पहनी हुई थी जिसे उन्होंने शाइनी ग्रे ट्रैक्स के साथ पेयर किया था. सिद्धार्थ ने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेज से अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं पोज़ देते हुए पैपराज़ी ने जब उनसे कहा, 'शादी के बाद आज मिल रहे हो.' इसके जवाब में एक्टर ने केवल 'योद्धा' का कहा और मुस्कुरा दिए.


 






 सिड-कियारा ने करण जौहर की तीन फिल्में नही की हैं साइन
वहीं इस बीच कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट है. वहीं मीडिया ने जब बारे में लेकर करण जौहर से पूछा को फिल्म मेकर ने साफ कहा, "बिल्कुल नहीं." यानी सिड-कियारा के करण जौहर की तीन फिल्में साइन करने की खबर महज अफवाह थीं. वहीं धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने भी ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि सिद्धार्थ और कियारा करण के इतने करीब हैं कि उन्हें किसी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने की कोई जरूरत नही है. उन्होंने कहा, 'शादी से पहले कपल ने कभी भी करण के साथ पैसे या कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात नहीं की तो अब क्यों वो करण के साथ फिल्मों के लिए डील करेंगे.”


ये भी पढ़ें:-आप भी है Zeenat Aman के फैन तो OTT पर एक्ट्रेस की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी मिस न करें