Ranbir Alia On Brahmastra Reviews: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। अब हर किसी को ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (Brahmastra Part 2) का इंतजार है. इस बीच रणबीर आलिया दर्शकों से मिल रही अच्छी बुरी प्रतिक्रियाओं का खुलकर सामना करते दिखे.


दरअसल, हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ अहमदाबाद रवाना हुए हैं. तीनों ने कुछ दर्शकों और मीडिया के साथ बैठकर फिल्म देखी. इस दौरान फिल्म को लेकर लोगों के निगेटिव और पॉजिटिव रिस्पॉन्स का आलिया ने शांती से जवाब दिया. सोशल मीडिया पर इस समय तीनों की तस्वीरों और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.





फिल्म के निगेटिव रिस्पॉन्स पर बोलीं आलिया
फिल्म से जुड़े लोगों के आलोचनाओं पर आलिया भट्ट ने कहा 'जब भी मीडिया नकारात्मक सवाल पूछता है, हम कोशिश करते हैं कि उसमें खुद को न मोड़ें. आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया दर्शकों का अधिकार है. हम सिर्फ नकारात्मक चीजों के बजाय और अधिक सकारात्मक चीजों के सामने आने की उम्मीद करते हैं'.






बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है फिल्म
आलिया ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि 'फिल्म रिलीज होने के बाद सारे रिस्पॉन्स पॉजिटिव ही जा रहे हैं, वर्ना जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई है वो होता नहीं'. आलिया द्वारा शांत स्वभाव से जवाब देने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


जल्द मां बनने वाली हैं आलिया
जैसा कि सभी जानते हैं आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज में हैं. अपने हबी रणबीर कपूर के साथ वह प्रमोशन के लिए कई शहरों का दौरा भी कर रही हैं. अहमदाबाद के लिए रवाना होते समय दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. जहां रणबीर कपूर कुर्ता, पजामा और जैकेट पहने दिखे, वहीं आलिया ने येलो कलर का शरारा सूट पहना हुआ था.


यह भी पढ़ें- पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी


Salman Khan के साथ एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं Ali Abbas Zafar, कहा- स्क्रिप्ट पर शुरू हो गया काम