Celebs Reaction On Sid-Kiara Wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) ने मंगलवार यानी 7 फरवरी को शादी रचा ली है. राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिड और कियारा ने शादी के सात फेरे लिए हैं. हर तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दे रहे हैं. 


वरुण धवन ने सिड और कियारा को शादी की बधाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी पर बी टाउन सेलेब्स भी खूब बधाईयों दे रहे हैं. करण जौहर, मनीष मल्होत्रा से लेकर भेड़िया एक्टर वरुण धवन  ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसके साथ ही भेड़िया एक्टर ने लिखा है, " विशिंग यू ए लाइफ टाइम ऑफ लव."




करण जौहर ने कियारा-सिद्धार्थ के लिए लिखा इमोशनल नोट
बता दे कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में करण जौहर भी शामिल हुए थे. वहीं करण ने इंस्टाग्राम पर कपल के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है. फिल्म मेकर ने लिखा है, "मैं उनसे डेढ़ दशक पहले मिला था... शांत, मजबूत और अभी भी इतने सेंसटिव... मैं उनसे कई साल बाद मिला हूं... साइलेंट, स्ट्रॉन्ग और एक जैसे इतने सेंसटिव... फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल में एहसास हुआ कि ताकत और गरिमा के ये दो पिलर एक अटूट बंधन बना सकते हैं और एक साथ सबसे मैजिकल लव स्टोरी बना सकते हैं... उन्हें देखना एक फेयरी टेल जैसा है जो ट्रेडिशन और फैमिली से जुड़ी है..." करण ने आगे लिखा, "जैसा कि उन्होंने मोहब्बत के एक मंडप पर वचनों को एक्सचेंज किया, उनके आस-पास हर किसी ने नब्ज महसूस की ... ऊर्जा महसूस की ... मैं गर्व से बैठा, उत्साहित और उन दोनों के लिए केवल प्यार से फूट पड़ा! आई लव यू सिड ... आई लव यू की.... आज का दिन हमेशा के लिए आपका हो...."






मनीष मल्होत्रा ने भी कियारा-सिद्धार्थ को दी बधाई
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कियारा और सिद्धार्थ को शादी की बधाई देते हुए लिखा, “  "खूबसूरत जोड़ी मिसेज और मिस्टर मल्होत्रा ​​को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद."






कैटरीना विक्की ने भी दी बधाई
कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे तमाम सेलेब्स ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को शादी की बेस्ट विशेस दी हैं. साथ ही इन सभी फिल्मी हस्तियों ने सिड-कियारा के शादीशुदा जीवन के खुशहाल रहने की कामना की है. 




 




इन सेलेब्स ने भी दी सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. मानव मंगलानी ने सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन पर लिखा, "लव लव लव, बधाई हो." वहीं डायना पेंटी ने लिखा, "बधाई दोस्तों!!!" मुकेश छाबड़ा ने दिल के इमोटिकंस के साथ रिएक्शन दिया और मिलाप जावेरी ने लिखा, "आप दोनों को ढेर सारा प्यार.” अथिया शेट्टी ने भी हार्ट इमोजीस पोस्ट किए. 




जैसलमेर में लिए सिद्धार्थ और कियारा ने लिए सात फेरे
बीते दो दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मौजूद रहे. 5 फरवरी से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी और 7 फरवरी को सिड और कियारा सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए. जैसलमेर में शादी के सात फेरे लेकर इस कपल ने अपनी डेस्टिनेटिंग वेडिंग का सपना साकार किया है. बता दें कि फिल्म शेरशाह के बाद से सिड और कियारा एक दूसरे के प्यार में डूब गए  थेऔर अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है.


यह भी पढ़ें- Sid-Kiara Wedding : लग्जरी ब्रांड की पिंक शॉल ओढ़े दुल्हनियां बनने पहुंची थी कियारा आडवाणी, कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन