Sidharth Kiara Wedding Reception Live: आज दिल्ली में होगा सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन, ससुराल में एक्ट्रेस का हुआ जोरदार स्वागत
Sidharth Kiara Wedding Reception Live: सिद्धार्थ और कियारा आज दिल्ली में अपनी शादी का पहला रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं और पूरा परिवार इसकी तैयारियों में जुट गया है. कपल दो रिसेप्शन होस्ट करने वाला है
ABP Live Last Updated: 09 Feb 2023 07:40 PM
बैकग्राउंड
Sidharth Kiara Wedding Live Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हन कियारा आडवाणी को लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं. सिद्धार्थ और कियारा बुधवार को करीब 5 बजे जैसलमेर से निकले. सिद्धार्थ का परिवार...More
Sidharth Kiara Wedding Live Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हन कियारा आडवाणी को लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं. सिद्धार्थ और कियारा बुधवार को करीब 5 बजे जैसलमेर से निकले. सिद्धार्थ का परिवार भी एयरपोर्ट पर नजर आया और इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे और हमेशा के लिए एक हो गए. इन दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. कपल 5 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंचा था और तभी से दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए थे. अब उनकी शादी के बाद कपल रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गया है.सिद्धार्थ और कियारा आज दिल्ली में अपनी शादी का पहला रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं और पूरा परिवार इसकी तैयारियों में जुट गया है. कपल दो रिसेप्शन होस्ट करने वाला है जिसमें से एक आज दिल्ली में होगा और एक 12 फरवरी को मुंबई में होगा. कपल आज दिल्ली के रिसेप्शन के बाद कल यानी 10 फरवरी को मुंबई रवाना होगा. उसके बाद मुंबई में एक स्टारस्टड रिसेप्शन होस्ट करेगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से गुरुवार को पहले जैसलमेर एयरपोर्ट और फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए. नई दुल्हन कियारा आडवाणी माथे पर सिंदूर और शादी की गुलाबी चूड़ियां पहने हुई थी. 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. यह एक अंतरंग समारोह था, जिसमें फिल्म उद्योग के कुछ दोस्त जैसे करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर शामिल हुए. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जिंदगी के खास दिन की तस्वीरें साझा कीं. शादी में जहां कियारा किसी परियों की कहानी की राजकुमारी लग रही थी वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. कियारा ने एक बेबी पिंक लहंगा चुना, जबकि सिड ऑफ-व्हाइट रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई के साथ खूबसूरत लग रहे थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
दिल्ली वाले घर में कियारा का होगा गृह प्रवेश
कियारा आडवाणी का सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर में गृह प्रवेश हुआ. कियारा के एक करीबी सूत्र ने बताया, "किआरा और सिद्धार्थ आज जैसलमेर से दिल्ली आने वाले थे, वे आज शाम एक निजी जेट से दिल्ली पहुंचे. सिड का परिवार औपचारिक रूप से कियारा का उनके परिवार के घर में स्वागत करेगा और कपल कुछ दिनों के लिए वहीं रहेगें.