Bollywood Celebs Kissed In Their Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग की. कपल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा एक दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. शादी के दौरान कपल ने एक दूसरे को प्यार से किस भी किया. वैसे सिड-कियारा पहले कपल नहीं हैं जिन्होंने वेडिंग डे पर एक किस किया हो इससे पहले भी कई बॉलीवुड कपल अपनी शादी में एक दूसरे को किस कर चुके हैं.


सिड-कियारा ने वेडिंग डे पर किया एक-दूसरे को किस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी गुप-चुप डेटिंग करने के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल अपने बिग डे पर बेहद खुश नजर आया. प्यार में डूबे सिद्धार्थ कियारा ने एक दूसरे को शादी के दौरान किस भी किया है. वायरल हो रही तस्वीरों में देख सकते है कि दूल्हे मियां सिद्धार्थ ने अपनी दुल्हन कियारा के गाल पर किस किया तो एक्ट्रेस ने भी अपने सिद्धार्थ के लिए प्यार जाहिर करते हुए उन्हें किस किया. इसके साथ ही कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हमारी आगे की जर्नी के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद दें.”




रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में एक-दूसरे को किया था किस
ब्रह्मास्त्र जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले साल शादी की थी. दोनो की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया अपनी शादी के जोडे़ में एक दूसरे को लिप लॉक करते नजर आए थे.




विक्की कौशल ने अपनी शादी में कैटरीना के माथे पर किया किस
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग रियल लाइफ कपल है. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. वहीं इस कपल ने भी राजस्थान में ड्रीमी वेडिंग की थी. विक्की ने भी अपनी शादी में वाइफ कैटरीना के माथे पर प्यार भरा किस किया था. उनकी इस तस्वीर ने फैंस का दिल छू लिया था.




विग्नेश शिवन ने अपनी शादी मे नयनतारा को किया था किस
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने विग्नेश शिवन से साल 2022 में शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. शादी में विग्नेश शिवन अपन दुल्हन नयनतारा का हाथ पकड़े उन्हें प्यार से माथे पर चूमते नजर आए थे.




फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी मे किया लिप किस
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी भी काफी चर्चा मे रही. इस कपल ने भी अपनी वेडिंग में एक दूसरे को लिप किस कर लाइमलाइट बटोरी थी.




मौनी रॉय को पति सूरज नंबियार ने शादी में किया था किस
मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरत नंबियार से शादी की है. एक्ट्रेस अपनी शादी में बेहद खुश लगी थीं. इस दौरान सूरज अपनी वाइफ मौनी के गाल पर प्यार से किस करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.




ये भी पढ़ें:-Pathaan Box office Collection: 'पठान' की धुंआधार कमाई की रफ्तार जारी, 14वें दिन भी शाहरुख खान की फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन