Sidharth Malhotra Birthday Bash: बॉलीवुड को ‘शेरशाह’ से बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसका जश्न एक्टर ने अपनी खास दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. जिसकी एक इनसाइड तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.इसमें सिद्धार्थ अपनी वाइफ कियारा आडवाणी संग पोज देते नजर आए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे की तस्वीर हुई वायरल
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने 40वें बर्थडे का जश्न मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में मनाया. इसकी गवाही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर दे रही है. ये फोटो सिद्धार्थ के बर्थडे पार्टी की है. जिसमें बॉलीवुड के हैंडसम हंक ब्लैक टी शर्ट और पेंट के साथ व्हाइट जैकेट पहने हुए नजर आए. वहीं उनकी खूबसूरत वाइफ ब्लैक वेलवेट को-ऑर्ड सेट में दिखाई दे रही है. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक गोल्डन इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
ऑल ब्लैक लुक में दिखीं कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे की ये तस्वीर अक्षय लक्ष्मण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “सिड और कियारा को धन्यवाद जिन्होंने मुझे सिड के 40वें जन्मदिन का हिस्सा बनाया. आपके मेहमानों की ओर से मिले तालिया की गूंज ने सारी मेहनत को सार्थक बना दिया क्या शानदार शाम थी.” कपल की ये तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है. जिसपर दोनों के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इस फिल्म से शुरू हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान हुई थी. यहीं से उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने कुछ साल की डेटिंग के बाद शादी रचा ली. दोनों की शादी साल 2023 में बहुत ही धूमधाम से की गई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार ‘योद्धा’ में देखा गया तो वहीं कियारा रामचरण के साथ ‘गेम चेंजर’ में नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें-