Saif Ali Khan Attack: गुरुवार तड़के सैफ अली खान के घर में चोर घुस आए थे. इस दौरान चोरों ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. एक्टर को कई चोटें लगीं हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है. फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आरोपी एक्टर के घर कैसे घुसा? 

बता दें कि चाकू से हुए हमले में सैफ अली खान के गले पर  10 सेंटीमीटर लंबा घाव हुआ था. सैफ की कमर और हाथ पर भी चोटें आई थीं. एक्टर की कमर में घुसी नुकीली चीज को डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाल  दिया है. अस्पताल के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में  चाकू घुसा था. 

सैफ अली खान की प्राइवेट लिफ्ट कैसे की आरोपी ने एक्सेस? सैफ अली खान पर हुए हमले मामले की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है. पुलिस मेड, चोर, ड्राइवर, गार्ड और घर में काम करने आए मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है. इन सबके बीच बता दें कि सैफ अली ख़ान की इमारत में ख़ान परिवार का पेंट हाउस भी है. इस बिल्डिंग में दो लिफ्ट है एक कॉमन लिफ्ट जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है और एक सैफ अली खआन परिवार की प्राइवेट लिफ्ट है. प्राइवेट लिफ्ट से सीधे घर में एंट्री मिलती है . गौरतलब है कि  प्राइवेट लिफ्ट के लिए Access card के बिना लिफ्ट ऑपरेट नहीं होती. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं

  • क्या आरोपी प्राइवेट लिफ्ट से सीधे घर में पहुचा और फिर उसका नौकरानी से आमना सामना हुआ
  • सवाल ये भी  है की प्राइवेट लिफ्ट आरोपी ने एक्सेस कैसे किया ?
  • क्या आरोपी को कोई अंदर से मदद मिली ?

पुलिस कर रही गहन जांचफिलहाल पुलिस मामले को जल्द से जल्द सुलाझने और आरोपी को पकड़ने की कवायद में जुटी हुई है. सैफ पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछा जारी है. पुलिस को प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी चोरी के इरादे से घर में आए थे.  इस संबंध में पुलिस पिछले हफ्ते एक्टर के घर में काम के लिए आए एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के करीबी का हुआ निधन, रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने जताया दुख, पोस्ट में लिखा- 'आप हमेशा हमारे साथ रहोगे...'