Shah Rukh Khan and Kajol Bond: शाहरुख खान और काजोल को बॉलीवुड का सबसे परफेक्ट पेयर माना जाता है. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया है. शाहरुख और काजोल ने स्क्रीन पर ऐसी केमेस्ट्री दिखाई है जिसके बाद तो कई लोग रियल जिंदगी में भी उन्हें हसबैंड वाइफ समझने लगे थे. लेकिन सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का एक एक्टर भी ऐसा है जो शाहरुख खान और काजोल को असज जिंदगी में पति-पत्नी समझ बैठा था. आइए बताते हैं कौन था वो एक्टर. शाहरुख खान-काजोल को पति-पत्नी समझता था ये एक्टरशाहरुख खान और काजोल को रियल लाइफ में हसबैंड-वाइफ समझने वाला ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन है. वरुण ने अपनी इस गलतफहमी का खुलासा खुद कपिल शर्मा के शो में किया था. उन्होंने बताया था कि बचपन में वो शाहरुख और काजोल को पति-पत्नी समझते थे. फिर एक दिन मन्नत पहुंच उनकी ये गलतफहमी दूर हुई थी.  साल 2015 में वरुण धवन कपिल शर्मा शो में आए थे उस दौरान उन्होंने अपनी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने अपने बचपन का ये किस्सा सुनाते हुए बताया था को वो काजोल को ही शाहरुख खान की बीवी समझते थे. लेकिन फिर एक दिन कैसे उनकी ये गलतफहमी दूर हुई थी. 

जब गौरी को देख घबरा गए थे वरुण धवनवरुण ने बताया था कि एक दिन वो जब अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे तो गौरी खान ने घर का दरवाजा खोला था. वरुण गौरी को देखकर घबरा गए थे. गौरी को देखने के बाद जब वो वापस अपने घर लौटे तो उन्होंने ये बात अपनी मां को बताई. फिर उनकी मां ने वरुण की गलतफहमी दूर करते हुए बताया था कि गौरी ही शाहरुख खान की पत्नी हैं. 

बता दें कि कपिल के शो में वरुण के साथ शाहरुख खान भी रहे थे. वरुण की ये बात सुन उन्होंने वरुण धवन का जो रिएक्शन रहा होगा उसे भी करके दिखाया था, जिसके बाद सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे.  इस फिल्म में शाहरुख खान संग नजर आए थे वरुण धवनवरुण धवन शाहरुख खान संग फिल्म 'दिलवालें' में नजर आए हैं. इस फिल्म में काजोल और कृति सेनन भी दिखी थीं. दिलवाले में पहली बार वरुण ने किंग खान संग स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म काफी हिट हुई थी. फिल्म में भी शाहरुख और काजोल की केमेस्ट्री देखने को मिली थी. 

यह भी पढ़ें: शहजादा धामी के बिहेवियर को लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'पता नहीं किस बात का एटीट्यूड था'