फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज सुबह मुंबई के कूपर अस्पताल में निधन हो गया. वे 40 साल के थे. सिद्धार्थ के निधन से पूरा टीवी इंडस्ट्री शोकाकुल है. हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी' के सेट पर भी देखा गया था. सिद्धार्थ का कई सेलेब्स के साथ दोस्ती का संबंध था. वह अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 


सिद्धार्थ शुक्ला के दीदी और जीजा उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उनकी मौत का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.


सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में कौन कौन है


मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला के पिता अशोक शुक्ला एक सिविल इंजीनियर हैं और उनकी मां रीता शुक्ला हाउस वाइफ हैं. उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर चुके हैं. उनकी दो बड़ी बहनें हैं. 


मौत का कारण स्पष्ट नहीं: पुलिस 


पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्ट के बाद ही उनकी मौत की वजह का पता चलेगा. इस मामले में उनके परिवार और करीबी लोगों का बयान नहीं दर्ज कराया जाएगा. सिद्धार्श शुक्ला के शरीर पर अभी तक कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस इसे लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. 


कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं सिद्धार्थ 


सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इस लिस्ट में खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस, बालिका वधु सहित कई नाम शामिल हैं. 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था. बालिका वुध से फेमस होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए.


ये भी पढ़ें :-


Birthday Special: 1 करोड़ की कार में घूमते हैं दबंग 3 के विलेन Kichcha Sudeepa, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?


Urvashi Rautela Video: सड़क पर स्कूटी चलाते हुए नजर आईं उर्वशी रौतेला, पुलिस ने रोका तो एक्ट्रेस ने किया ये कारनामा