सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुलासा किया कि 'धूप' म्यूजिक वीडियो में अपने पापा के साथ शूट किया है. सिद्धांत के पापा चार्टेड अकाउंटेंट हैं, उन्होंने पहली बार कैमरा पकड़ा और म्यूजिक वीडियो 'धूप' को शूट किया. ये सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है. सिद्धांत ने कहा कि इस म्यजिक वीडियो को बनाने में उनके पापा ने हेल्प की है.


सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, 'मेरे पापा ने मेरे पहले म्यूजिक वीडियो धूप को शूट करने में मेरी मदद की. यह सब उनके लिए नया था, वह इस फिल्ड में एक्सपर्ट नहीं है लेकिन उन्होंने मेरे लिए इसे बनाने में बहुत प्रयास किए और मैं इसके रिजल्ट को देखकर हैरान हूं. इस गाने पर काम करते हुए लग रहा था कि मैं किसी फैमिली इवेंट में हूं और हमने काफी ज्यादा मस्ती की.'


यहां देखिए सिद्धांत चतुर्वेदी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





फादर्स डे के मौके पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने पापा को खास अंदाज में विश किया. उन्होंने अपने पापा के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जानें कैसी घड़ी पहनते हैं पापा.. अच्छे-बुरे समय के साथ-साथ, जिंदगी का तजुर्बा और तरीका भी बताती है.' इसके अलावा सिद्धांत ने दो वीडियो शेयर किए. इन वीडियो में वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


स्क्रिप्ट राइटिंग में वक्त बिता रहे हैं सिद्धांत


इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, 'अभी तुम्हें बहुत आगे जाना है... और कल तुम मेरे साथ थे. पतझड़ की छुट्टियां. फिर से अपलोड किया है क्योंकि पिछले वाले वीडियो कुछ गड़बड़ी थी.' लॉकडाउन के दौरान सिद्धांत अपने टाइम का सदुपयोग स्क्रिप्ट राइंटिंग और अपने आने वाले प्रोजेक्ट बारे में पढ़कर बिता रहे हैं.


'कबीर सिंह' की रिलीज को पूरा हुआ एक साल, शाहिद कपूर ने लिखा दिल को छू लेने वाला ये पोस्ट


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हुईं मलाला यूसुफजई, प्रियंका चोपड़ा ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं