Shriya Saran on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) की हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और जल्द ही ‘दृश्यम 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली हैं. फिल्म में श्रिया सरन ने अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान श्रिया पति आंद्रेई कोशेव के साथ पहुंची थीं. इवेंट में श्रिया और आंद्रेई ने एक दूसरे को लिप किस किया था. इस वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल भी होना पड़ा. वहीं श्रिया ने अब ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब दिया है. श्रिया ने कहा कि 'ट्रोल्स' का काम है लिखना और उनका काम है 'उनसे बचना'.


श्रिया को पति को किस करने पर होना पड़ा था ट्रोल
बता दें कि ‘दृश्यम 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में श्रिया ने रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहने थे. वहीं उनके पति आंद्रेई ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना था. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने कपल की किस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी. इस पर सोशल मीडिया यूजर ने रिएक्शन देते हुए काफी ट्रोल किया था.




श्रिया सरन ने ट्रोल होने पर दिया ये जवाब
न्यूज 18 से बात करते हुए श्रिया ने कहा, "यह एक तरह से फनी है! आंद्रेई सोचता है कि मेरे स्पेशल मोमेंट के दौरान मुझे किस करना नॉर्मल है और मुझे लगता है कि ये ब्यूटिफुल है. उन्हें समझ नहीं आता कि इतनी स्वाभाविक चीज के लिए हमें क्यों ट्रोल किया जाएगा लेकिन यह ठीक है, यह ठीक है (हंसते हुए)! मैं बुरे कमेंट्स को नहीं पढ़ती या उन पर रिएक्ट नहीं करती. लिखना उनका (ट्रोल) काम है और मेरा काम उनसे बचना है, मैं केवल वही करती हूं जो मुझे करना है.”


मलयालम फिल्म की रीमेक है ‘दृश्यम 2’
श्रिया के अलावा, दृश्यम 2 में अजय देवगन, तब्बू, रजत कपूर, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं. रिलीज के 5 दिनों में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 2015 में आई क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ की सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी.


यह भी पढ़े- Govinda ने मम्मी से पूछकर पत्नी के साथ पूरी रात पी थी शराब, एक हफ्ते तक हुआ था दोनों का ये हाल!