Alia Bhatt Motherhood Plan: न्यू मॉम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों क्लॉउड नाइन पर हैं. हो भी क्यों ना मैडम पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो लाइफ में सफलता को एंजॉय कर रही हैं. 29 साल की एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को  पहली बच्चे (बेटी) का वेलकम किया था. फिलहाल आलिया अपनी न्यू बॉर्न के साथ बिजी हैं. आलिया और रणबीर दोनों ही बच्ची का खास ध्यान रख रहे हैं.


मिलनसार एक्टर्स में से एक हैं रणबीर कपूर
बेटी के जन्म से ठीक पहले मेरी क्लेयर को दिए इंटरव्यू के दौरान  "डार्लिंग्स" एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ सहित एक्टर के रूप में पति रणबीर को लेकर खुल कर बात की थी. उन्होंने पति रणबीर के बारे में कहा था कि वह सबसे मिलनसार एक्टर्स में से एक हैं, जो क्राफ्ट के प्रति डेडिकेटेड और कमिटेड हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1 शिवा (जहां उन्होंने पहली बार रणबीर के साथ जोड़ी बनाई) में काम करना बेहद कंफर्टेबल था, क्योंकि हर किसी की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.


 



क्या है आलिया का मदरहुड प्लान
अपने मदरहुड प्लान के बारे में बात करते हुए, आलिया ने कहा था कि वह अपने बच्चे को लोगों की नज़रों में लाने को लेकर थोड़ा टेंशन में हैं और यह एक ऐसी चिंता है जिसे वह अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करती हैं. हालांकि एट द एंड ऑफ द डे उन्होंने इस रास्ते पर चलना चुना है और मदरहुड के टर्म में फ्यूचर कैसे सामने आएगा, इस पर उन्होंने कोई आइडिया फिक्स नहीं किया है.






आलिया वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. उनके पास पाइपलाइन में गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ भी है. नेटफ्लिक्स स्पाई फिल्म से उनका हॉलीवुड डेब्यू होगा.


ये भी पढ़ें:-Dilip Kumar की छोटी बहन अस्पताल में भर्ती, पिछले सात दिनों से भतीजों संग देखभाल कर रही सायरा बानो