Golmaal 5 Release Date: भारतीय इतिहास में जब भी हिंदी कॉमेडी फिल्मों का जिक्र होगा तो रोहित शेट्टी की 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' की भी बात होगी. साल 2006 में रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल' का सिलसिला शुरू किया था और इस फ्रेंचाइजी की 4 फिल्में धमाल मचा चुकी हैं. 'गोलमाल सीरीज' में अजय देवगन, अरसद वारसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकर हमेशा नजर आते हैं. श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में गोलमाल फैंस के लिए खुशखबरी शेयर की है.


खबर है कि 'गोलमाल 5' भी दर्शकों को लोटपोट करने आएगी. हालांकि फिल्म सिंघम के एक गाने में 'गोलमाल 5' के आने की हिंट तो रोहित शेट्टी दे चुके हैं लेकिन अब एक्टर ने कुछ बातें और कंफर्म की. फिल्म गोलमाल 5 कब रिलीज होगी और इसको लेकर श्रेयस तलपड़े ने क्या अपडेट्स दी हैं, चलिए आपको बताते हैं.


कब रिलीज होगी 'गोलमाल 5' ?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में 'गोलमाल 5' पर खुलकर बातें की हैं.  इसपर श्रेयष ने कहा है कि गोलमाल 5 के बारे में रोहित शेट्टी पहले ही सोशल मीडिया पर बता चुके हैं. अगर कोरोना नहीं आता तो फिल्म अभी तक रिलीज हो चुकी होती लेकिन अब जल्द ही फिल्म शुरू होगी. फैंस को इसके लिए लगभग 1 से डेढ़ साल का इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी. मेकर्स जल्द ही इसपर अपडेट फैंस के साथ शेयर करेंगे, तब तक सभी को धैर्य बनाकर रखना चाहिए.






बता दें, रोहित शेट्टी के गोलमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2006 में आई थी जिसका नाम 'गोलमाल' था. इसके बाद 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008), 'गोलमाल 3' (2010) और 'गोलमाल अगेन' (2017) में आईं. रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. रोहित शेट्टी एक बार फिर अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े को कास्ट करेंगे, बाकी फिल्म में कौन-कौन होगा इसकी जानकारी के लिए आपको इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Ranveer Singh के घर गूंजेगी किलकारी, शहनाज गिल से लेकर गौहर खान तक टीवी सेलेब्स ने कपल को इस अंदाज में दी बधाई