Article 370 Box Office Collection Day 7: यामी गौतम एक्शन स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में अब भी दर्शकों को खींचने में कामयाब हो पा रही है. फिल्म पर दर्शक अपना प्यार लुटा रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने 7 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.6 करोड़ रुपए रहा. वहीं, फिल्म ने चौथे, पांचवे और छठवे दिन 3.25 करोड़, 3.3 करोड़ और 3.15 करोड़ कमाए. फिल्म के 7वे दिन के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म आज भी ठीकठाक कलेक्शन कर सकती है. 7वें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 2.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही, फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 35.45 करोड़ हो चुकी है.






साथ में रिलीज हुई फिल्म 'क्रैक' के क्या हैं हाल?
यामी की फिल्म के साथ ही विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' भी रिलीज हुई थी. हाई बजट होने के बावजूद फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है. इस फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 12.12 करोड़ रुपये का बिजनेस ही किया है. फिल्म का यामी की फिल्म के साथ क्लैश होना भी इसकी कम कमाई की एक वजह हो सकती है.


'आर्टिकल 370' स्टोरी
'आर्टिकल 370' का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है.यामी गौतम के पति आदित्य धर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में यामी गौतम ने लीड में हैं. वहीं प्रियामणि और अरुण गोविल भी 'आर्टिकल 370' में अहम किरदार में है. ये फिल्म कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और आतंकवाद पर आधारित है.


पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
आर्टिकल 370 के रिलीज होने से पहले ही पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ कर दी थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी.


और पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 के ग्रैंड फिनाले की हुई शूटिंग, सेट पर इस अंदाज में दिखे फाइनलिस्ट