Shraddha Kapoor Career: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की बेटी होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाई हैं. सुपरस्टार्स के परिवार से होने के बावजूद, इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म फ्लॉप रही.


16 साल की उम्र में ठुकराई सलमान की फिल्म


मशहूर स्टार की ये बेटी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. साल 2013 में ये एक्ट्रेस एक ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गईं. आरोही बनकर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खूंखार विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर हैं. श्रद्धा कपूर एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी माहिर हैं. उन्हें भी ये हुनर ​​विरासत में मिला है. श्रद्धा दिवंगत गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले की परपोती हैं. 






फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रद्धा कपूर को बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिंग में रुचि रही है. श्रद्धा कपूर ने फिल्मी दुनिया में आने से पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी की. इस दौरान उन्होंने विदेश में एक कॉफी शॉप में भी काम किया. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 16 साल की उम्र में सलमान खान की फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन अपनी पढ़ाई की वजह से उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था.


एक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स से फैंस को बनाया दीवाना


श्रद्धा कपूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं. उनकी मां शिवांगी कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे और तेजस्विनी कोल्हापुरे की बहन हैं. उनका एक बड़ा भाई सिद्धांत कपूर भी है. श्रद्धा लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मीना खादिकर, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर की परपोती हैं. 'आशिकी 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपनी जादुई एक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स के बलबूते पर अच्छे- अच्छे स्टार किड्स को पीछे छोड़ दिया है. 


यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट से रिकवरी के बाद पति विवेक के साथ मंदिर पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें तस्वीरें