Shraddha Kapoor On Actress Place in Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिल्म तीन पत्ती से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं. इस बीच मौजूदा समय में फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के कद को लेकर श्रद्धा ने बड़ी बात कही है. 


 फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस के बढ़ते कद पर श्रद्धा कपूर ने दिया रिएक्शन


अपने बेबाक अंदाज के लिए श्रद्धा कपूर का नाम काफी मशहूर है. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर के रोल को लेकर श्रद्धा कपूर ने अपनी राय रखी है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने कहा है कि- 'जब से मैंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक काफी चीजें बदल गई हैं. अब लोग महिला कलाकारों को अलग और पॉजिटिव नजरिए से देखते हैं. अगर किसी एक्ट्रेस की फिल्म आती है, तो लोग उसे देखना पसंद करते हैं, साथ ही उसके बढ़ावा भी देते नजर आते हैं. फिल्मों में अब एक्ट्रेस से लिए कहानी और किरादारों को काफी प्रमुखता दी जा रही है. साथ ही उनके किरदारों को गरहाई से सोच विचार कर के लिखा जा रहा है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो मौजूदा समय महिला कलाकारों के लिए काफी अच्छा जा रहा है.' 


इस फिल्म में नजर आएंगी श्रद्धा


श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच फैंस भी श्रद्धा कपूर को जल्द से जल्द कमबैक करता देखना चाहते हैं. बता दें कि श्रद्धा कपूर आने वाले समय में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ एक अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर लव रंजन कर रहे हैं. मालूम हो कि अपने फिल्मी करियर में श्रद्धा ने आशिकी 2, एबीसीडी 2, एक विलेन और बागी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.


ये भी पढ़ें-


Tiwari Poster: उर्मिला मातोंडकर का ट्रान्‍सफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, ओटीटी डेब्‍यू को हैं तैयार


Entertainment News Live: राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन और पंजाबी सिंगर अल्फाज़ की हालत गंभीर