मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि कुछ लड़कियां 'सार्केज्म (व्यंग्य या हंसी मजाक), सनशाइन और किलर जॉलाइन' की बनी होती हैं.

दरअसल शिल्पा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ये दोनों अभिनेत्रियां कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

इसके कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "सभी लड़कियां शुगर, स्पाइस और सारी अच्छी चीजों से नहीं बनी होती हैं..कुछ लड़कियां सार्केज्म (व्यंग्य या हंसी मजाक), सनशाइन और किलर जॉलाइन' की बनी होती हैं."

शिल्पा, करीना के रेडियो शो 'वाट वुमेन वॉन्ट' के दूसरे सीजन की गेस्ट थीं.

भाई सिद्धांत कपूर का गाना सुन छलक उठीं श्रद्धा कपूर की आखें, कही ये बात

नेहा धूपिया चैट शो के साथ वापसी को लेकर है बेहद एक्साइटेड

मैंने हमेशा पुरुष व महिला कलाकारों को समान भुगतान किया: करण जौहर