बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने चैट शो 'हैश टैग नो फिल्टर नेहा' के चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उत्साहित भी. अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने शो की सादगी को बरकरार रखने की कोशिश की है और अभी भी वह कुछ पहलुओं को उजागर कर रही हैं.

नेहा ने कहा, "हमारे प्रशंसक और हमारे मेहमान पिछले सीजन की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रहे और मैं शो का एक ओर सीजन लाने के लिए रोमांचित हूं."

उन्होंने कहा, "हमने अपने शो की सादगी को बरकरार रखने की कोशिश की है और फिर भी कुछ खास पहलुओं को उभारा है, ताकि हमारे फेवरेट सेलेब्स के साथ खुलकर बातचीत की जा सके. मैं सीजन 4 के साथ वापस आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती."

बता दें कि नेहा ने पिछले साल अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी. इसके बाद कुछ ही महीनो पहले नेहा ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद नेहा वर्क फ्रंट में पूरी तरह से एक्टिव हैं.