Celebrity Ghee Bullet Coffee: मोबाइल खोलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक स्क्रॉल करते समय हर दिन कोई न कोई अतरंगी वीडियो सामने आ ही जाता है. आज फेसबुक का एक ऐसा वीडियो सामने आ गया जो कि अब वायरल हो रहा है. इसे देखकर आंखों पर और कानों पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यही सच है.


आज तक आपने देसी घी का इस्तेमाल रोटी पर लगाने या दाल में तड़का लगाने के लिए किया होगा. लेकिन अचानक से अगर सारे के सारे बॉलीवुड सेलेब्स ये कहने लग जाएं कि घी को कॉफी में डाल कर पीना है तो आप क्या करेंगे. कोई इसे घी कॉफी कह रहा है तो कोई बुलेट कॉफी. अब जब सब इतना कह ही रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं आखिर ये गुणकारी ड्रिंक है क्या और इसके फायदे क्या हैं. 


बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद
दरअसल ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है. ये वीडियो अदिति राव हैदरी, जैकलिन, शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लिए गए वीडियो का मिक्सचर है. इस वीडियो में ये सारी एक्ट्रेस एक बुलेट कॉफी के बारे में बात कर रही हैं.


नाम पर बिलकुल मत जाइएगा ये न तो बुलेट से बनने वाली कॉफी है और न ही इसे पीकर कोई बुलेट सी शक्तियां आती हैं. अब जैसा इसका नाम अतरंगी है वैसे ही इसके इंग्रीडियंट्स भी अतरंगी हैं. इस कॉफी में आपको देसी घी मिलाना है. ये इतना ही सिंपल है. पहले ब्लैक कॉफी बनाएं और इसमें भर के एक चम्मच देसी घी डाल दें. 



क्या हैं इस कॉफी के फायदे
अब सब सेलेब्स इस कॉफी को बना रहे हैं और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. तो लाजमी है कि इस कॉफी में कुछ न कुछ तो गुण होंगे ही. ये कॉफी गट हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है. इसे सुबह उठकर खाली पेट पीना होता है. इससे एनर्जी लेवल बूस्ट होता है, बॉडी को हेल्दी फैट्स मिले हैं, आंतों को हेल्दी रखती है और डाइजेशन के लिए भी मददगार है. 


ये भी पढ़ें: Movie Paid Preview: रिलीज से पहले फिल्मों के पेड प्रीव्यू की क्या है जरूरत, जानें इससे कैसे बढ़ती है फिल्म की कमाई