Pornography Case: पॉर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शुक्रवार को पूछताछ की गई. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री की बयान दर्ज किया. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, पूरे स्टेटमेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी तीन से चार बार रोने लगी थीं. क्राइम ब्रांच ने ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा कि क्या राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी का काम किया है. गौरतलब है कि राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने का आरोप है.


क्राइम ब्रांच ने क्या-क्या सवाल पूछे



  • क्या आपको हॉटशॉट के बारे में पता है कौन चलाता है उसे?

  • पॉर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ़्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?

  • आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यूं निकली जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स उसमें थे?

  • हॉटशॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?

  • क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?

  • क्या कभी आप हॉटशॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?

  • क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है कि वो कौन कौन सा काम करते हैं उनके बिज़नेस क्या क्या हैं?

  • क्या कभी प्रदीप बक्शी ( राज कुंद्रा के जीजा) से हॉटशॉट को लेकर बातचीत हुई है?

  • राज कुंद्रा के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?

  • पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा.


शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान दोपहर के वक्त जुहू के उनके आवास में दर्ज किए गए. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घर की तलाशी भी ली और एक लैपटॉप जब्त किया. उन्होंने बताया कि चूंकि शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की कंपनी विवान इंडस्ट्रीज की निदेशक थीं, इसलिए पुलिस ने उनसे पूछताछ का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बाद में अभिनेत्री ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले दिन में मुंबई की एक अदालत ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.


BB15: सलमान खान नहीं करण जौहर होस्ट करेंगे Bigg Boss OTT, हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे होगी लाइव स्ट्रीमिंग