बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक दिन पहले अपनी बेटी समीशा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. बेटी के जन्मदिन के मौके पर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए. इस दौरान पूरे परिवार ने गणपति पूजा की और समीशा के लिए प्रार्थना की. इस दौरान कुंद्रा परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई.


गणपति पूजा के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई के महालक्ष्मी कोर्स स्थित कीबा रेस्टोरेंट गए. यहां शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीशा के हाथ से केक कटवाया. इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इन तस्वीरों में पूरे कुंद्रा परिवार को देखा जा सकता है. इनमें समीशा के लिए मंगवाया गया खूबसूरत केक भी देखा जा सकता है.


तस्वीरों में देख सकते हैं कि समीशा के बर्थडे केक की टेबल को फूलों से सजाया गया है. इन फूलों के एक पूर एक बड़ा इंद्रधनुष प्ले कार्ड है, जिस पर 'समीशा' और 'वन' यानी समिशा एक साल की हो गई लिखा है. समीशा की बर्थडे पार्टी में शिल्पा और राज के करीबी दोस्त भी शामिल हुए.
यहां देखिए समीशा के बर्थडे की तस्वीरें-





मंदिर जाने से पहले शेयर किया ये वीडियो


सिद्धिविनायक मंदिर जाने से पहले शिल्पा शेट्टी ने समीशा की एक क्यूट वीडियो और कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इस वीडियो में समीशा घुटनों के बल चलते हुए और खेलते हुए नजर आ रही हैं. समीशा खिलौनों को उठाते हुए भी नजर आती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने बहुत सुंदर नोट लिखा है.


यहां देखिए समीशा का क्यूट वीडियो-





पहली बार सुना 'मम्मा'


शिल्पा ने लिखा है,"मम्मा, ये शब्द जब तुम्हारे मुंह से सुना वो भी तब, जब तुम आज एक साल की हो गई हो, मुझे लगता है मेरे लिए यह लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा है. तुम्हारा पहला दांत निकलने से लेकर पहला शब्द, पहली हंसी और पहला क्रॉल मुझे सब याद है, मेरे लिए यह सब कुछ बहुत स्पेशल है और हर दिन को सेलिब्रेट करने की वजह है. पहला जन्मदिन मुबारक हमारी परी."


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: विनर को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज में मिलेंगे 50 लाख रुपए, फिनाले वीक में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन


कपूर फैमिली से ट्रोलर्स ने कहा- भाई की तेरहवीं तक तो रुक जाते!, सफाई में बोले Randhir Kapoor- बर्थडे पर पार्टी नहीं हुई