Shibani Dandekar Unknown Facts: वो जिस शो को होस्ट करती हैं, उसमें जान फूंक देती हैं. मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्होंने जमकर नाम कमाया. इसके बाद एक्टिंग जगत में अपनी अदाओं से महफिल लूट ली. बात हो रही है 27 अगस्त 1980 के दिन जन्मी शिबानी दांडेकर की. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शिबानी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे गुजरा शिबानी का बचपन


27 अगस्त 1980 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं शिबानी दांडेकर के पिता शशिधर दांडेकर ऑस्ट्रेलिया में बतौर थिएटर आर्टिस्ट काम करते थे, जबकि मां सुलभ दांडेकर कतर एयरवेज में कार्यरत थीं. शिबानी की दो बहनें अनुषा दांडेकर और अपेक्षा दांडेकर हैं, जिनके साथ मिलकर शिबानी ने डी-मेजर नाम का म्यूजिक बैंड बनाया था. बता दें कि शिबानी का बचपन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में गुजरा.


2001 में काम के लिए चली गई थीं न्यूयॉर्क


साल 2001 के दौरान काम की तलाश में शिबानी दांडेकर न्यूयॉर्क चली गई थीं. उस दौरान उन्होंने अमेरिकन टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और तीन टेलीविजन शो नमस्ते अमेरिका, वी देसी और एशियन वैरायटी को होस्ट किया. इन शो ने शिबानी को रातों-रात स्टार बना दिया. बता दें कि शिबानी दांडेकर ने अटलांटिक सिटी में शाहरुख खान को भी होस्ट किया था.


टाइमपास से सिनेमा की दुनिया में रखा था कदम


अमेरिका में कुछ समय बिताने के बाद शिबानी भारत लौट आईं. यहां भी उन्होंने मॉडलिंग और होस्टिंग का काम जारी रखा. बता दें कि शिबानी ने अपने करियर में ज्यादातर अंग्रेजी शो ही होस्ट किए. उन्होंने टीवी शो ग्रैमी नॉमिनी स्पेशल में भी बतौर होस्ट काम किया. शिबानी ने साल 2014 के दौरान रिलीज हुई मराठी फिल्म टाइमपास से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. वहीं, साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म रॉय से बॉलीवुड डेब्यू किया था.


शादीशुदा शख्स से शिबानी ने रचाई शादी


बता दें कि शिबानी दांडेकर का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है. इनमें कीथ सिकेरा से लेकर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तक शामिल हैं. इसके बाद शिबानी की जिंदगी में फरहान अख्तर की एंट्री हुई. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. बता दें कि फरहान ने शिबानी से पहले अधुना भबानी से शादी की थी और 16 साल बाद उन्हें तलाक दे दिया था.


डिलीवरी के बाद ऐसे खुद को हेल्दी रख रही हैं Dipika Kakar, व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की पंजीरी बनाने की रेसिपी