Sherlyn Chopra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो हर बार कुछ ऐसा कर देती हैं जिसकी वजह से चर्चा में बन जाती हैं. शर्लिन अक्सर पैपराजी को पोज देते हुए कुछ ऐसे बोल देती हैं जिसकी वजह से बवाल हो जाता है. अब शर्लिन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. शर्लिन ने पैपराजी के साथ सामने कपड़े उतारते हुए पोज दिया. शर्लिन के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि रणवीर के खिलाफ एक्शन हो रहा है तो इनके खिलाफ क्यों नहीं.

Continues below advertisement

शर्लिन का वीडियो हुआ वायरलवायरल वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने स्कर्ट के साथ ब्लैक रिवीलिंग ब्रालेट पहना है. इसके ऊपर उन्होंने एक श्रग पहनी थी. जिसे वो पैपराजी के सामने ये कहकर उतार देती हैं कि बहुत गर्मी हो रही है. साथ ही वो बात करती नजर आ रही हैं. शर्लिन का ये अवतार देखकर लोग बहुत भड़क रहे हैं.

लोगों को आया गुस्साशर्लिन के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये क्या पागलपन है, बंद करो इनको. वहीं दूसरे ने लिखा- गर्मी के मौसम में बूट्स और गर्मी लग रही है. एक ने लिखा- रणवीर इलाहाबादिया पर एक्शन लिया और इन सबका क्या. एक ने लिखा- पागल औरत है, मेंटली डिस्टर्ब है. इसको भर्ती करो कोई पागलखाने में. एक ने लिखा- अश्लील बोलने पर केस होता है और अश्लील दिखाने पर नहीं.

बता दें शर्लिन चोपड़ा की हाल ही में एक बच्ची को हाथ में पकड़े हुए फोटो वायरल हुई थी. जिसके बाद ये खबरें आने लगी थीं कि उन्होंने एक बेबी गर्ल को अडॉप्ट कर लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्चे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "एक ब्लेसिंग जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता..."इस पोस्ट के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं कि अभिनेत्री ने कानूनी रूप से बच्चे को गोद ले लिया है. हालांकि बच्चे और उसके नाम के बारे में अभी कोई डिटेल नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: 'वो बहुत पतली थी', 'आश्रम' में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर