Mere Husband ki Biwi Box Office Collection Day 7: अर्जुन कपूर की एक और फिल्म फ्लॉप होने जा रही है. उनकी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अर्जुन कपूर के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. मेकर्स को लगा था कि ये लव ट्रायंगल लोगों को काफी पसंद आएगा. मगर हुआ इसका उल्टा ही है. इस फिल्म का तो बुरा हाल हो गया है.

मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनीं मेरे हसबैंड की बीवी ओपनिंग डे से लेकर अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म का एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि बस इसकी सांसे सिनेमाघरों पर खत्म हो रही हैं.

एक हफ्ते में किया इतना कलेक्शन

मेरे हसबैंड की बीवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 6.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़, तीसरे दिन 1.25 करोड़, चौथे दिन 0.6 करोड़, पांचवें दिन 0.58 करोड़, छठे दिन 0.64 करोड़ और सातवें दिन 0.43 करोड़ का कलेक्शन किया है.

छावा ने किया काम खराब

अर्जुन कपूर की फिल्म का हाल विक्की कौशल की छावा ने किया है. छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से हर जगह छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते होने वाले हैं और इसका कलेक्शन कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर कोई छावा देखने ही जा रहा है. जिसकी वजह से छावा के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई मेरे हसबैंड की बीवी फ्लॉप साबित हो रही है.

मेरे हसबैंड की बीवी के बजट की बात करें तो ये फिल्म 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई है और ये अपने बजट का आधे से भी आधे की कमाई नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें: जब 12 साल बड़ी अमृता सिंह संग सैफ की शादी की बात जान रोने लगी थीं शर्मिला टैगोर, बेटे को कहा था- 'तुमने मुझे बहुत दुख पहुंचाया'