Sherlyn Chopra With Baby Girl: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. अपने बिंदास अंदाज से लेकर अपनी बेबाक राय तक एक्ट्रेस लाइमलाइट बटोरना जानती हैं. फिलहाल शर्लिन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एक बच्ची को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि क्या शर्लिन बच्चे को अडॉप्ट कर मां बन गई हैं. हालांकि, इस बारे में एक्ट्रेस ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है.

क्या बेटी गोद लेकर मां बन गई हैं शर्लिन चोपड़ा? बता दें कि शर्लिन चोपड़ा बुधवार की रात एक बच्चे को गोद में लेकर शहर के एक आलीशान रेस्टोरेंट में स्पॉट की गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्चे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "एक ब्लेसिंग जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता..."इस पोस्ट के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं कि अभिनेत्री ने कानूनी रूप से बच्चे को गोद ले लिया है. हालांकि बच्चे और उसके नाम के बारे में अभी कोई डिटेल नहीं मिली है.

 

एक बीमारी की वजह से वे कभी मां नहीं बन सकती शर्लिन बता दें कि शर्लिन ने पिछले साल के एंड में खुलासा किया था कि वह सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) नाम के ऑटोइम्यून के कारण मां नहीं बन सकती हैं, शर्लिन के अनुसार, इस डिसऑर्डर के कारण 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी. अभिनेत्री ने पिछले इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें कभी भी प्रेग्नेंट न होने की सलाह दी गई है क्योंकि इससे दोनों बच्चे और मां की जिंदगी को खतरा हो सकता है.

उन्होंने ये भी कहा था कि वे मदरहुड अपनाना चाहती हैं और वह कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने की उम्मीद के साथ भारत में अवेलेबल ऑप्शन तलाश रही हैं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह 'ए' अक्षर से 'ऑब्सेस्ड' थी और शायद अपने बच्चे का नाम '' से शुरू होने वाले नामों से रखेगी.

ये भी पढ़ें- सलमान खान संग 'हम साथ साथ हैं' करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, लेकिन कर दी गई थीं रिजेक्ट, चौंका देगी वजह