Mashooq Song: बॉलीवुड एक्टर और शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ‘माशूक’ (Mashooq) गाने के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. जिसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और निर्देशक इंद्र कुमार की बेटी श्वेता मेन लीड में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद अध्ययन सुमन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सभी को दी है. वहीं अब एक्टर के पिता शेखर सुमन ने भी गाने का टीज़र शेयर किया और इसके साथ अपने बेटे के निर्देशन को लेकर एक स्पेशल नोट भी लिखा.

Continues below advertisement

शेखर सुमन ने बेटे के लिए कही ये बात

शेखर सुमन ने ये पोस्ट सोमवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें उन्होंने ‘माशूक’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “एक निर्देशक के रूप में #Mashooq के लिए @अध्ययनसुमन और उनकी पूरी टीम को बधाई, ये आपके सबसे अच्छे कामों में से एक है … 1 मार्च 2023 को इस गाने को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”  आपको बता दें कि ये गाना मोहित चौहान ने गाया है और एस के अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है.

Continues below advertisement

अध्ययन ने शेयर किया था पोस्टर

वहीं इससे पहले अध्ययन ने भी इस गाने का एक पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “इसके लिए हमने बहुत मेहनत की है. इसलिए मैं मेरी पूरी टीम का बहुत आभारी हूं! मेरे दिल के सबसे करीब! @vivekoberoi & @shweta.indra.kumar!...पेश है आपके #Mashooq #comingsoon.” ये गाना 1 मार्च को रिलीज होगा.

फैंस ने बरसाया टीजर पर प्यार

वहीं बात करें गाने की तो इसके टीज़र को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक सेड सॉन्ग है. जोकि विवेक ओबेरॉय के साथ शुरू होता है. गाने को टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि,  “रोंगटे खड़े हो गए! क्या लाइन है! @shekhusuman हम सभी को आप पर गर्व है @अध्ययनसुमन.” वहीं दूसरे ने लिखा है, "मैं बहुत एक्साइटिड हूं ." तीसरे ने लिखा कि, "ये गाना सुपरहिट होने वाला है."

ये भी पढ़ें-

Pawan Singh की इस हीरोइन पर लग चुका है 'होमब्रेकर' का टैग, पॉपुलर एक्ट्रेस का घर तोड़ने का लगा था आरोप