Shehnaaz Gill Want To Work With Ranbir Kapoor: शहनाज गिल ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. वह बॉलीवुड की सबसे क्यूट सेलिब्रिटी में से एक हैं. बिग बॉस 13 ने शहनाज को अलग पहचान दिलाई थी जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. शहनाज ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से इंडस्ट्री में एंट्री की. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आीं थीं. फिल्म में अपनी एक्टिंग की वजह से शहनाज को लोगों ने खूब प्यार दिया था. सलमान खान के साथ करने के बाद शहनाज गिल अब रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में रणबीर के साथ काम करने की इच्छा जताई है.
न्यूज18 से खास बातचीत में शहनाज गिल ने बताया कि साल 2023 उनके लिए इवेंटफुल रहा है. शहनाज ने कहा कि वह अब और मैच्योर हो गई हैं. पहले वो बच्ची हुआ करती थीं. अब मुझे पता है कि कुछ सिचुएशन्स को कैसे हैंडिल करना है.
रणबीर कपूर के साथ करना चाहती हैं कामशहनाज ने बताया कि वह हर सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा-अगर मुझे पहले किसी पर उंगुली रखनी होगी तो वो रणबीर कपूर हैं. मैं उन्हें कभी पर्सनली नहीं मिली हूं लेकिन उन्हें इवेंट में दूर से जरुर देखा है.
ऑडिशन देने में नहीं है दिक्कतशहनाज ने आगे कहा कि मुझे अब ऑडिशन देने में कोई परेशानी नहीं है और वह ऑडिशन देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, पहले, मैं ऑडिशन का महत्व नहीं जानती थी. अब मुझे पता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज आखिरी बार भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ थैंकयू फॉर कमिंग में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म को करण बूलानी ने डायरेक्ट और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया था.
वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Corepati 15: 1 करोड़ के इस सवाल का जवाब देने में फेल हुए अविनाश भारती, आप जानते हैं इसका सही उत्तर?