Shehnaaz Gil Upcoming Film Sab First Class: शहनाज गिल ने इस समय अपने दम पर इंडस्ट्री पर एक पहचान बना ली है. एक्ट्रेस के चुलबुले अंदाज पर लाखों लोग फिदा हैं. बिग बॉस से सबकी फेवरेट बनी शहनाज गिज ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है. सलमान खान के साथ डेब्यू कर अब शहनाज गिल की झोली में एक और फिल्म आ गई है. 


जी हां, जल्द ही शहनाज गिल प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के फिल्म में सब फर्स्ट क्लास में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी खुद सना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है.


शुरू हुई शहनाज गिल की नेक्स्ट फिल्म की शुटिंग 
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में उनके साथ प्रोड्यूसर मुराद खेतानी और बलविंद्र सिंह अहुजा और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं. इस दौरान सना ने हाथ में फिल्म का बोर्ड पकड़ा हुआ है. इस पोस्ट के कैप्शन में सना लिखा- 'साल 2024 की शुरूआत'. हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. 



सलमान खान की फिल्म से शहनाज ने किया था डेब्यू 
बता दें कि, शहनाज गिल ने पिछले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ राघव जुआल उनके जोड़ीदार थे. इस फिल्म में शहनाज को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद सना एकता कपूर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग भी नजर आईं. इस फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा था लेकिन फिल्म में उनके किरदार को काफी पंसद किया गया था. 



वहीं, अब शहनाज अब अपनी तीसरी फिल्म करने जा रही हैं. शहनाज की इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने इससे पहले रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल भी प्रोड्यूसर की है. इसके अलावा वो कबीर सिंह, भूल भूलैया 2, गुमराह और मुबारकां जैसी फिल्में भी प्रोड्यूसर कर चुके हैं. वहीं, वरुण शर्मा की बात करें तो, वो पिछले साल फिल्म फुकरे 3 में नजर आए थे. उन्होंने उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है. एक्टर अब तक कई फिल्में कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता संग बेटे की शादी के खिलाफ नहीं थीं विक्की की मां! एक्ट्रेस की जेठानी ने खोल दी पोल, बोलीं- 'मैं खुद हैरान हूं...'