Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब दुनिया से जा चुके हैं लेकिन लोगों के दिलों से नहीं. आज भी सिद्धार्थ के जाने की टीस रह-रहकर हर किसी के दिल में उठती है. ना उम्र थी जाने की...ना समय...पर जो ईश्वर को मंजूर था वो होकर रहा. अब सिर्फ आंसू बहाने और सिद्धार्थ को याद करने के अलावा कुछ हाथ में नहीं है. 12 दिसंबर सिद्धार्थ शुक्ला और उनसे जुड़े लोगों के लिए बेहद खास दिन है. 12 दिसंबर को होता है सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन (Sidharth Shukla Birthday) और आज के दिन उन्हें उनके फैंस याद कर रहे हैं. य़े पहला मौका है जब अपने जन्मदिन पर सिद्धार्थ हमारे साथ नहीं हैं. इस बीच शहनाज गिल ने भी अपने सिद्धार्थ को याद किया है. 


शहनाज ने शेयर की सिद्धार्थ की तस्वीर


शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर की है लेकिन कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ को फरिश्ते की तरह दिखाया है जिसमें उनकी प्यारी सी मुस्कुराहट हर किसी की आंखें नम कर रही हैं. वाकई शहनाज की जिंदगी में सिद्धार्थ फरिश्ते की तरह ही आए थे. बिग बॉस 13 से शुरू हुआ दोनों का सफर आखिरी समय तक जारी रहा. अब सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में ही शहनाज गिल की जिंदगी कट रही है.  






हार्ट अटैक से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन


2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. वो महज 40 साल के थे. और इस उम्र में उनका जाना हर किसी को एक बड़ा सदमा दे गया. खासतौर से सिद्धार्थ का परिवार और शहनाज गिल इस सदमे से पूरी तरह टूट गए थे.  सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती की शुरुआत बिग बॉस 13 में हुई थी. दोनों ने ही इस शो में हिस्सा लिया था और ये जोड़ी कब बिग बॉस के इतिहास की सबसे चर्चित जोड़ी बन गई किसी को पता ही नहीं चला.   


ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma Virat Kohli Wedding: शादी छिपाने के लिए बदल लिए थे दोनों ने अपने नाम, किसी को नहीं हुई थी कानों कान भनक!