Shehnaaz Gill Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल हर जगह छाई हुई हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शहनाज ने बॉलीवुड में फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. शहनाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शहनाज सिंगर गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.


शहनाज गिल और गुरु रंधावा का साथ में मूनराइज म्यूजिक वीडियो आया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था. मूनराइज की सक्सेस के बाद गुरु और शहनाज एक बार फिर साथ आए हैं. उन्होंने अपने गाने का पोस्टर शेयर कर दिया है. जिसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें आने लगी हैं.


शहनाज का पोस्ट हुआ वायरल
शहनाज ने अपने आने वाले सॉन्ग सनराइज का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक खूबसूरत फीलिंग है जो हम एक साथ चैरिश करते हैं. इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया. मूनराइज के बाद हमेशा से सनराइज होता है.' शहनाज का ये पोस्ट तुरंत वायरल हो गया था. फैंस दोनों के कनेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं.



फैंस ने किए कमेंट
शहनाज के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आपको और गुरु को साथ में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- इस शानदार कपल के साथ नए साल की परफेक्ट शुरुआत.




वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंकयू फॉर कमिंग में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, कुशा कपिला, डॉली सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: सलमान खान के घर पर हुई आयरा खान की मेहंदी सेरेमनी, बेटी के प्री वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे आमिर खान